________________
छेवसुत्ताणि
आचमन (शुद्धि) करना चाहिए । रत्नाधिक से पूछे गये प्रश्न का उत्तर भी तत्परता पूर्वक विनय के साथ देना चाहिए । भोजन के समय भी रत्नाधिक का निमंत्रण पहिले करके पीछे और अन्य साधुओं को भोजनार्थ बुलाना चाहिए । यदि कदाचित् एक ही पात्र में भोजन का अवसर आवे तो रस लोलुप होकर शैक्ष को उत्तम भोजन एवं व्यंजन नहीं खाना चाहिए । रत्नाधिक जब कभी बुलायें, या किसी बात को पूछें तो अपने आसन से उठकर विनयपूर्वक ही समुचित उत्तर देना चाहिए | किसी भी रत्नाधिक से 'तू', तुम आदि शब्द नहीं बोलना चाहिए | इसके विपरीत करने वाला शैक्ष आशातना दोष का भागी होता है । रत्नाधिक और रात्निक ये दोनों ही शब्द एकार्थक है ।
२०
तीसरी आशातना दशा समाप्त |