________________
दसमा आयतिठाण दसा
दशवीं आयतिस्थान दशा' सूत्र १
ते णं काले णं, ते णं समए णं रायगिहे नाम नपरे होत्या । वण्णओ।
उस काल और उस समय में राजगृह नाम का नगर था। (नगर वर्णन औपपातिक सूत्र एक के समान)
सूत्र २
गुणसिलए चेइए । वण्णओ।
उस नगर के बाहर गुणशील नाम का चैत्य (उद्यान) था । (चैत्य वर्णन औपपातिक सूत्र दो के समान) सूत्र ३
रायगिहे नयरे सेणिए राया होत्या। रायवण्णओ जहा उववाइए जाव चेलणाए सद्धि० (भोगे भुंजमाणे) विहरइ ।
उस राजगृह नगर में श्रेणिक नाम का राजा था। (राजा का वर्णन औपपातिक सूत्र ११ के समान) यावत् वह चेलना महारानी के साथ परम सुखमय जीवन विता रहा था।
१ जिस दशा में प्रायति अर्थात् भविष्य की कामनाओं का वर्णन है उस दशा
का नाम प्रायतिस्थान दशा है।