Book Title: Agam 27 Chhed 04 Dashashrutskandh Sutra Aayaro Dasha Sthanakvasi
Author(s): Kanhaiyalal Maharaj
Publisher: Agam Anuyog Prakashan

View full book text
Previous | Next

Page 191
________________ आयारदसा सूत्र ३७ ____ तस्स णं तहप्पगारस्स पुरिसजायस्स तहाल्वे समणे वा माहणे वा जावपडिसुणिज्जा ? हंता ! पडिसुणिज्जा।। से णं सद्दहेज्जा, पत्तिएज्जा, रोएज्जा ? णो तिणठे समझें । अभविए णं से तस्स धम्मस्स सद्दहणयाए। से य भवति महिच्छे जाव-दाहिणगामि-णेरइए; आगमेस्साए दुल्लभबोहिए यावि भवति । एवं खलु समणाउसो ! तस्स णियाणस्स इमेयारवे पावए फलविवागे। जं जो संचाएति केवलि-पण्णतं धम्मं सद्दहितए वा, पत्तियत्तिए वा, रोइत्तए वा। प्रश्न--उस (पूर्व वणित) पुरुप को तप-संयम के मूर्त रूप श्रमण-प्राहाण केवलिप्रज्ञप्त धर्म का उपदेश सुनाते हैं...यावत्...वह सुनता है ? उत्तर-हाँ सुनता है। प्रश्न-वह केवलिप्ररूपित धर्म पर श्रद्धा प्रतीति करता है ? या रुचि रखता है ? उत्तर-नहीं, श्रद्धा नहीं कर सकता है-अर्थात् वह सर्वज्ञ प्ररूपित धर्म पर श्रद्धा करने के अयोग्य है। वह उत्कट अभिलाषायें रखता हुआ...यावत्...दक्षिण दिशावर्तीनरक में नैरयिक रूप में उत्पन्न होता है । भविष्य में भी उसे बोध (सम्यक्त्व) की प्राप्ति दुर्लभ होती है। हे मायुष्मान् श्रमणो! उस निदान शल्य का यह विपाक-फल है। इसलिए वह केवलिप्रज्ञप्त धर्म पर न श्रद्धा प्रतीति कर पाता है और न रुचि रखता है। छठें णियाणं सूत्र ३८ एवं खलु समणाउसो ! मए धम्मे पण्णत्तेतं चेव। से य परषकमज्जा ; . परक्कममाणे माणुस्सएसु-काम-भोगेसु निव्वेदं गच्छेज्जा; माणुस्सगा खलु कामभोगा अधुवा अणितिया ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 189 190 191 192 193 194 195 196 197 198 199 200 201 202 203