Book Title: Shrenik Charitra Bhasha Author(s): Gajadhar Nyayashastri Publisher: Mulchand Kisandas Kapadia View full book textPage 9
________________ .. (५) शुभचंद्रकी प्रशस्तियोंमें जगह २ शाकवाटपुरके उल्लेखसे यह बात जानी जाती है कि शुभचंद्र सागवाड़ाकी गद्दीके भट्टारक थे। यह गद्दी सकलकार्तिके बाद इडरकी गद्दीसे जुदी हुई है और तबसे उसके जुदे २ भट्टारक होते आये हैं। पांडवपुराणकी प्रशस्तिमेंश्रीमाद्वक्रमभूपतेर्दिकहते स्पष्टाष्टसंख्ये शते रम्येऽष्टाधिकवत्सरे सुखकरे भाद्रे द्वितीयातिथौ श्रीमद्वाग्वरनितीदमतुले श्रीशाकवाटे पुरे श्रीमच्छीपुरुषाभिधे विरचितं स्थयात्पुराणं चिरं ॥८६॥ इस श्लोकसे यह बात बतलाई गई है कि यह पांडवपुराण ( शाकवाट ) सागवाड़ामें विक्रम संवत् सोलहसौ आठ १६०८ भादों द्वितीया के दिन बनाया गया है। इससे यह साफ मालूम पड़ता है कि भट्टारक शुभचंद्र विक्रमकी सत्रहवीं शताब्दिमें हुए हैं। ___पांडवपुराणकी प्रशस्तिमें भट्टारक शुभचंद्रने अपने बनाये ग्रंथोंके नाम दिये हैं वे ये हैं-- ___चंद्रप्रभचरित्र पद्मनाभचरित्र प्रद्युम्नचरित्र जीवंधरचरित्र चंदनाकथा नांदीश्वरीकथा पं. आशाधरकृत आचार शास्त्रकी टीका, तीसचौवीसीविधान सद्वृत्तसिद्धपूजा ( सिद्ध चकपूजा) सारस्वतयंत्रपूजा चिंतामणीतंत्र कर्मदहनपाठ | गषधरवलयपूजन पार्श्वनाथकाव्यकी पंजिका पल्यव्रताद्यापन - Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.comPage Navigation
1 ... 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 ... 402