Book Title: Samyaktva Parakram 02
Author(s): Jawaharlal Acharya, Shobhachad Bharilla
Publisher: Jawahar Sahitya Samiti Bhinasar

View full book text
Previous | Next

Page 12
________________ २ - सम्यक्त्वपराक्रम (२) हो जाती है । अतएव आलोचना करने मे कभी प्रमाद नही करना चाहिए । व्याख्यान आलोचना से होने वाले लाभो पर विचार करने से पहले इस बात पर विचार करना आवश्यक है कि आलोचना का अधिकारी कोन है ? और आलोचना का अर्थ क्या है ? विनयवान् ही आलोचना का पात्र है, क्योकि विनम्र वने बिना आलोचना का बोधपाठ जीवन में उतारा नही जा सकता । विनयसमाधि आलोचना की भूमिका है । शास्त्र मे विनय समाधि का वर्णन करते हुए कहा गया है चउविहा खलु विषयसमाही भवइ, तं जहा -प्रणुसासयंतो सुस्सूसइ, सम्मं च पडिवज्जइ, वयमाराहयइ, न य भवइ, अत्त संपगाहिए । उल्लिखित सूत्र मे आई हुई विनय समाधि की चार वाते जीवन मे अपनाने से ही आलोचना की भूमिका तैयार होती है । विनयसमावि की चार वातो मे से पहली बात यह है कि गुरु का अनुशासन मानना चाहिए अर्थात् प्रसन्नतापूर्वक गुरु की शिक्षा श्रवण करना चाहिये । दूसरी वात है गुरु की शिक्षा को सम्यक् प्रकार से स्वीकार करना । तीसरी बात - शास्त्र और गुरु के वचनो की पूर्ण आराधना करना और चौथी बात - निरभिमानी होना । जिस व्यक्ति मे विनयसमाधि की यह चार वाते पाई जाती है, वही व्यक्ति आलोचना करने के योग्य वन सकता है । और जो विनयशील होता है, उसमे इन चार वातो का होना स्वाभाविक ही है ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 ... 307