________________
समय
॥९५॥
है । जैसे भिन्न भिन्न' मोती है, पण तिस मोतीकूं सूतर्फे पोयेसे हार कहावे है ॥ ३९ ॥ जैसे सूत पोये विना मोतीकी माल नहि होय है । तैसे स्याद्वादी बिना कोई मोक्षमार्ग साधे नहीं है ॥ ४० ॥ | अब मत भेदको कारण कहे है ॥ दोहा ॥
४१ ॥
पद स्वभाव पूर्व उदै, निचै उद्यम काल । पक्षपात मिथ्यात पथ, सर्वंगी शिव चाल ॥ अर्थ — कोई तो आत्माके स्वभावकूं माने है ॥ ३ ॥ कोई पूर्व कर्मके उदयकूं माने है ॥ २ ॥ कोई निश्चयकूं माने है ॥ ३ ॥ कोई व्यवहारकूं माने है ॥ ४ ॥ कोई कालकूं माने है ॥ ५ ॥ ऐसे पक्षपात करि एक एककूं माने है सो तो मिध्यात्वका मार्ग है, अर जो पांचीहूं मोक्षका मार्ग है ॥ ११ ॥
नयकूं माने है सो
॥ अव छहों मतका विचार कहे है ॥ सवैया ३१ सा ॥
एक जीव वस्तु अनेक गुण रूप नाम, निज योग शुद्ध पर योगसों अशुद्ध है | वेदपाठी ब्रह्म कहे . मीमांसक कर्म कहे, शिवमति शिव कहे बोध कहे बुद्ध है ॥ जैनी कहे जिन न्यायवादी करतार कहे, छहीं दरसनमें वचनको विरुद्ध है ॥ वस्तुको स्वरूप पहिचाने सोई परवीण, वचनके भेद भेद माने सोई शुद्ध है ||४२॥ अर्थ-जीव वस्तु एक है पण तिसके गुण रूप अर नाम अनेक है, जीव स्वतः शुद्ध है पण परके संयोगते अशुद्ध होय है । वेदपाठी जीवकूं ब्रह्म कहें है अर मीमासकमती जीवकूं कर्म कहे है, शिवमती जीवकूं शिव कहे है अर बौद्धमती जीवकूं बुद्ध कहे है । जैनमती जीवकूं जिन कहे है अर न्यायवादी जीवकूं कर्त्ता कहे है, ऐसे छह दर्शन ( मत ) में वचनके भेदते मात्र विरुद्ध दीसे है ।
सार
अ० १०
॥९५॥