Book Title: Ravindra Katha Kunj
Author(s): Nathuram Premi, Ramchandra Varma
Publisher: Hindi Granthratna Karyalaya

View full book text
Previous | Next

Page 15
________________ जय और पराजय प्रत्येक ईंटको मानो उन्होंने ( हृदय - स्रोतोंने ) स्पर्श किया, आलिंगन किया ; चुम्बन किया ; ऊपर अन्तःपुरके झरोखों तक पहुँचकर राजलक्ष्मीस्वरूप प्रासाद-लक्ष्मियों के चरणों में स्नेहार्द्र भक्ति भावसे नमस्कार किया ; और वहाँ से लौटकर राजा और राज-सिंहासन की बड़े भारी उल्लासके साथ सैकड़ों बार प्रदक्षिणा की। अन्तमें कविने कहा – महाराज, वाक्योंसे तो हार मान सकता हूँ; परन्तु भक्ति में मुझे कौन हरा सकता है ? यह कहकर वे काँपते हुए बैठ गये । उस समय आँसुओं के जलसे नहाई हुई प्रजा जयजयकारसे श्राकाशको कम्पित करने लगी । साधारण जनताकी इस उन्मत्तताको धिक्कारपूर्ण हँसी में उड़ाकर पुण्डरीकजी फिर उठ खड़े हुए। उन्होंने गरजकर पूछा- वाक्यकी अपेक्षा और कौन श्रेष्ठ हो सकता है ? यह सुनकर सब लोग घड़ीभर के लिए मानो स्तब्ध हो रहे । पुण्डरीकजी नाना छन्दों में श्रद्भुत पाण्डित्य प्रकाशित करके वेद वेदान्त, आगम निगम आदि प्रमाणित करने लगे कि विश्वमें वाक्य ही सर्वश्रेष्ठ है । वाक्य ही सत्य और वाक्य ही ब्रह्म है । ब्रह्मा, विष्णु, महेश आदि सभी वाक्यके वशवर्ती हैं, अतएव वाक्य उनसे भी बढ़ा चढ़ा है। ब्रह्माजी अपने चारों मुखोंसे वाक्यका अन्त न पाकर आखिर चुपचाप ध्यान-परायण होकर वाक्य हूँढ रहे हैं । इस तरह पाण्डित्यपर पाण्डित्य और शास्त्रपर शास्त्र के ढेर लगाकर वाक्यके लिए एक अभ्रभेदी सिंहासन निर्माण कर दिया गया । उन्होंने वाक्यको मर्त्यलोक और सुरलोकके मस्तकपर बैठा दिया और फिर बिजली के समान कड़ककर पूछा- तो अब बतलाइए कि वाक्यकी पेक्षा श्रेष्ठ कौन है ? इसके बाद पुण्डरीकजीने बड़े दर्प के साथ चारों श्रर देखा; और जब किसीने कुछ उत्तर नहीं दिया, तब धीरे धीरे अपना आसन ग्रहण कर लिया । पण्डितगण 'धन्य धन्य' और 'साधु

Loading...

Page Navigation
1 ... 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137 138 139 140 141 142 143 144 145 146 147 148 149 150 151 152 ... 199