________________
ज्ञानसूर्योदय नाटक। : कर्ण जैसे बलवान कन्याके गर्भ आये,
विलखे वन पांडुपुत्र जूआके विधानसों। ऐसी ऐसी बातें अविलोक जहां तहां वेटी!'
विधिकी विचित्रता विचार देख ज्ञानसों । खबर उड़ रही है कि, मोहने दयाका घात करनेके लिये हिंसाको भेजा है। इससे मेरा चित्त चिन्तासे व्यथित हो रहा है।
शांति-माता, यदि तुम्हारे चित्तमें ऐसा संदेह है, तो चलो, दयाका शोध करें कि, वह कहां है? यदि किसी दर्शनमें (मतमें) उसका पता लग जावे, तो अच्छा हो।
[दोनों चलती हैं। [मार्गमें एक चौराहेपर खड़ी होकर] शान्ति-(विस्मित होकर) मा! यह इन्द्रजालिया सा कौन आ रहा है।
क्षमा नहीं, बेटी! यह इन्द्रजालिया नहीं है।
शान्ति-तो क्या मोह है? ' क्षमा-(वारीकीसे देखकर ) हां! अब मालूम हुआ । बेटी! यह मोह नहीं है, किन्तु मोहके द्वारा प्रचलित होनेवाला बुद्धधर्म है ।
शान्ति-तो माता! इसीमें देखो, कदाचित् मेरी प्यारी व हिन मिल जावे।
क्षमा-अरी वावली! मेरे उदरसे जिसका जन्म हुआ और तेरी जो बहिन है, उसकी क्या बुद्धागममें मिलनेकी शंका करना ठीक है?
शान्ति-कदाचित् किसी प्रयोजनके वश आ गई हो, तो एक मुहूर्त मात्र खड़े होकर देखनेमें क्या हानि है ?