Book Title: Agam 03 Sthanang Sutra Hindi Anuwad Author(s): Dipratnasagar, Deepratnasagar Publisher: Dipratnasagar, Deepratnasagar View full book textPage 9
________________ आगम सूत्र ३, अंगसूत्र-३, 'स्थान' स्थान/उद्देश/सूत्रांक जघन्य प्रदेशी स्कन्धों की वर्गणा एक है । उत्कृष्ट प्रदेशी स्कन्धों की वर्गणा एक है । न जघन्य न उत्कृष्ट प्रदेशी स्कन्धों की वर्गणा एक है । इसी प्रकार जघन्यावगाढ़, उत्कृष्टावगाढ़ और अजघन्योत्कृष्टावगाढ़ । जघन्य स्थिति वाले, उत्कृष्ट स्थिति वाले, अजघन्योत्कृष्ट स्थिति वाले । जघन्य गुण काले, उत्कृष्ट गुण काले, अजघन्योत्कृष्ट गुण काले जानें इसी प्रकार वर्ण, गंध, रस, स्पर्श वाले पुद्गलों की वर्गणा एक है - यावत् अजघन्योत्कृष्ट गुण रूक्ष पुद्गलों की वर्गणा एक है। सूत्र- ५२ सब द्वीप समुद्रों के मध्य में रहा हुआ-यावत् जम्बूद्वीप एक है। सूत्र-५३ इस अवसर्पिणी काल में चौबीस तीर्थंकरों में से अन्तिम तीर्थंकर श्रमण भगवान महावीर अकेले सिद्ध, बुद्ध, मुक्त, निर्वाण प्राप्त, एवं सब दुःखों से रहित हुए। सूत्र - ५४ अनुत्तरोपपातिक देवों की ऊंचाई एक हाथ की है। सूत्र- ५५ आर्द्रा नक्षत्र का एक तारा कहा गया है । चित्रा नक्षत्र का एक तारा कहा गया है । स्वाति नक्षत्र का एक तारा कहा गया है। सूत्र-५६ एक प्रदेश में रहे हुए पुद्गल अनन्त कहे गए हैं। इसी प्रकार एक समय की स्थिति वाले-एक गुण काले पुद् गल - यावत् एक गुण रूक्ष पुद्गल अनन्त कहे गए हैं। स्थान-१ का मुनि दीपरत्नसागर कृत् हिन्दी अनुवाद पूर्ण मुनि दीपरत्नसागर कृत् " (स्थान)- आगमसूत्र-हिन्द-अनुवाद" Page 9Page Navigation
1 ... 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 ... 158