________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
विद्याकुर
NamRNA
BARA
N
काम निकलते हैं। उन पर सवार होते हे बोझा लादते हैं। उनका
गोश्त खाया जाता है। और चमड़ा आढ़ने बिछाने के सिवाय और भी बहुत कामों में आता है ॥ ज़मीन के जानवरों में हाथी के बगबर ऊंचा और शेर के बराबर जोगवर कोई नहीं होता है। पर अकल के लिये प्रादमी सब से बड़ा गिना जाता है ॥ जानवरों को
अकल नहीं होती इतना ही बनमानस समझते हैं कि जिस में अपनी ज़रूरी इतियाजें मिटाले । और दुशमन से डरकर बचे रहें । इसी को पशु बुद्धि कहते हैं उन की अकल और समझ आदमी की सी नहीं होती जिस से अपने या किसी दसरे के लिये सोच समझ कर नयी नयी आराम को दोर्जे बनावें । या किसी चीज़ की खोज और जांच से कुछ फ़ायदा उठावें । देखा आदमी ने धुएं की नाव और धुएं की गाड़ी और तार और घड़ो और तोप केसी केसी काम की चीजें बनायी हैं। और फिर केसी केसी किताबें लिखी हैं और छापी हैं ॥ कि जिन से हजारों बरस पहले का हाल जाना जाता है। और जो कुछ ज़मीन और आसमान में हे सब का भेद खुल जाता है |
आदमी अपनी अकल के जोर से मेह पानी जाड़े पाले का बचाव कर सकता है। इसी लिये उस के मालिक पैदा करनेवाले
For Private and Personal Use Only