Book Title: Vachandutam Uttarardha
Author(s): Mulchand Shastri
Publisher: Prabandh Karini Committee Jaipur

View full book text
Previous | Next

Page 54
________________ वचनदूतम् __ भावार्य-सखियो ! इस संसार में मेरी जैसी दुःखिया महिला और कौन होगी कि जिसे भर विवाह में बिना कारण पति ने छोड़ दिया हो । बारात लेकर वे प्राये तो सही, पर महल के दरवाजे से ही के लौट गये, सो न वे मुझे देख सके प्रोर न मैं ही उन्हें देख सकी, यह मेरे कितने अधिक दुर्भाग्य का जीता जागता मेरी जैसी दुखित महिला और कोई न होगी, मत नही दम जिसे व्याह में छोड़ दी हो। द्वारे प्राये पर नहिं रुके है यही कर्मलीला, देखा मैंने तब नहिं उन्हें, औ उन्होंने मुझे भी ॥३४।। भर विवाह में जिसने अपनी पली को ही छोड़ दियाहोवे-, ऐसी घटना से सखि ! घड़के किसका नहीं हिया, मैं कितनी भमागिनी दुखिनी इस घटना की लक्ष्य बनी। बनी-वनी पर रही अनबनी लक्ष्य धनी की अन्य बनी, द्वारे पाये पर म रुके वे सरा--भर भी नहि खड़े रहे। सजे सजाये ठाट निराले सन के सब ही पड़े रहे, तका न उनने मुझे, न मैंने उन्हें तका, क्या मैं कहती। कैसे अपने मन की बातें उन्हें खोल कर समझाती ॥३४|| कंठे क्षेप्तु लजमहमिमा यावावाय सोधात्, मायातायो जनमुखरवोऽश्रावि नेमिर्गतोऽस्मात् । त्यवरवा सर्वाभरणमुचितं ककरणं त्रोदायित्वा, इत्थं जाते सखि ! बब कर्ष धैर्यषन्या भवेयम् ॥३५॥ अन्वय अयं हे (सखि) सखि ! (इमाम स्वत्रम्) इस मासा को (कण्ठे क्षेप्तुम्) उनके कण्ठ में प्रक्षिप्त करने के लिये (मादाय) लेकर (सौधात्) महल से (यावत्) जितने में (प्रधः चोभायाता) मैं न पायी कि इतने में (उचितम् सर्वाभरणम्) "उचित समस्त प्राभूसगों को (मुक्रया) उतार कर और (कङ्कणम् बोटमित्या) कंकरण को तोड़कर (अस्मात्) इस स्थान से---राजवार से—(नेमिः गतः) नेमिनाथ चले गये"

Loading...

Page Navigation
1 ... 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115