Book Title: Shatkhandagama Pustak 04
Author(s): Pushpadant, Bhutbali, Hiralal Jain, Fulchandra Jain Shastri, Devkinandan, A N Upadhye
Publisher: Jain Sahityoddharak Fund Karyalay Amravati
View full book text
________________
१, ५, १२४.] कालाणुगमे एइंदियकालपरूवणं __[३९५
सव्वद्धासु विरहाभावा । सो वि कधं णबदे ? अण्णहाणुववत्तिहेउलक्खणोवलक्खियजिणवयणादो।
एगजीवं पडुच्च जहण्णेण अंतोमुहत्तं ॥ १२३ ॥
केम्महतं ? तेसिं जहण्णाउट्ठिदिमेत्तं । एत्थ खुद्दाभवग्गहणं किण्ण लब्भदे ? ण, अपज्जत्ते मोत्तूण अण्णत्थ तस्स संभवाभावा ।
उक्कस्सेण अंतोमुहुत्तं ॥ १२४ ॥
एगाउद्विदी संखेज्जावलियमेत्ता त्ति कटु संखेज्जवारं वा तत्थेव पुणो पुणो उप्पज्जमाणस्स दिवस-पक्ख-मास-उडु-अयण-संवच्छरादिकालो किण्ण लब्भदे ? ण, तेत्तिय. वारं तत्थुप्पत्तीए असंभवा । सो वि कधं णव्वदे ? अंतोमुहुत्तवयणण्णहाणुववत्तीदो । कथं
क्योंकि, सभी कालोंमें सूक्ष्म एकेन्द्रिय पर्याप्तक जीवोंके विरहका अभाव है। शंका- यह भी कैसे जाना ?
समाधान- अन्यथानुपपत्तिस्वरूप हेतुके लक्षणसे उपलक्षित जिन-वचनसे जाना जाता है कि सूक्ष्म एकेन्द्रिय पर्याप्तक जीव सर्वदा रहते हैं।
एक जीवकी अपेक्षा उक्त जीवोंका जघन्य काल अन्तर्मुहूर्त है ॥ १२३॥ शंका-यह अन्तर्मुहूर्त काल कितना बड़ा लेना चाहिए ?
समाधान-उनकी, अर्थात् सूक्ष्म एकेन्द्रिय पर्याप्तक जीवोंकी जघन्य आयुके कालप्रमाण लेना चाहिए।
शंका-इस सूत्रमें 'अन्तर्मुहूर्त' के स्थानपर 'क्षुद्रभवग्रहण' इस पदका उपादान क्यों नहीं किया गया?
समाधान- नहीं, क्योंकि, लब्ध्यपर्याप्तक जीवों को छोड़कर अन्यत्र उसका, अर्थात् क्षुद्रभवका होना संभव नहीं है।
सूक्ष्म एकेन्द्रियपर्याप्तक जीवोंका उत्कृष्ट काल अन्तर्मुहूर्त है ॥१२४ ॥
शंका-जब कि एक आयुकर्मकी स्थिति संख्यात आवलीप्रमाण है, तब संख्यातपार वहां पर ही पुनः पुनः उत्पन्न होनेवाले जीवके दिवस, पक्ष, मास, ऋतु, अयन, अथवा संवत्सर आदि प्रमाण स्थितिकाल क्यों नहीं पाया जाता है ? .
समाधान नहीं, क्योंकि, उतने वार उस पर्याय में उत्पत्ति होना असंभव है, जितने वारमें कि मास, वर्ष आदि प्रमाण स्थितिकाल पाया जा सके।
शका-यह भी कैसे जाना? . समाधान-अन्यथा, सूत्रमें 'अन्तर्मुहूर्त' ऐसा वचन नहीं हो सकता था, इस भन्यथानुपपत्तिले जाना।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org