Book Title: Samyag Gyanopasna Evam Sarasvati Sadhna
Author(s): Harshsagarsuri
Publisher: Devendrabdhi Prakashan

View full book text
Previous | Next

Page 14
________________ माँ सरस्वती श्री सम्यग्ज्ञानोपासना विभाग सम्यग् दर्शन, चारित्र और तप भी तभी सफल होते है, जब उस में सम्यग्ज्ञान हो ... तभी तो कहा है- 'पढमं नाणं तओ दया' पहले ज्ञान और फिर दया ... लेकिन, कुछ लोग ऐसे भी होते है, जो सिर्फ ज्ञानको ही मान देते है । परंतु, जिस तरह रथ के दो पहिये होते है, उसी तरह धर्म रथ के भी दो पहिये है, पहला है ज्ञान और दुसरा है क्रिया... ज्ञान के बिना क्रिया व्यर्थ है । क्रिया के बिना ज्ञान व्यर्थ है । • परंतु, खेद की बात तो यह है, आज के कलियुग में डॉक्टर / इंजिनियर / वकील / बी. कॉम./एम.ए./सी. ए. आदि की पढाई करनेवाले हमारे लोगों को दो प्रतिक्रमण तो क्या, गुरुवंदन और चैत्यवंदन करना भी नही आता । जितनी मेहनत मिथ्याज्ञान- व्यवहारिक ज्ञान के पीछे है, उसके १% मेहनत भी इस सम्यग्ज्ञान को पाने नहीं करते । सम्यग्ज्ञान को छोडके मिथ्याज्ञान को पाना याने • ४ · जब कि, ज्ञानयुक्त क्रिया ही मोक्ष है । मोक्ष तक पहुँचने दोनों की अत्यंत जरुरत है 'ज्ञान-क्रियाभ्यां मोक्षः ' । ऐसे सम्यग्ज्ञान को पाने अंतर में तीव्र झंखना उत्पन्न होनी चाहिए । रत्न को छोडके काँच के टुकडे ग्रहण करने जैसी नादानी है । गंगा में स्नान करने के बजाय तालाब के गंदे नीर में डुबकी लगाने जैसा बचपना है । चंदन वृक्ष को छोडकर (काँटे) बबुल पेड के निचे बैठने जैसी हरकत है । ऐरावण हाथी को छोडकर गधे को खरीदने जैसी बेवकुफी है । हीरे को छोडकर कोयले को ग्रहण करने जैसी मूर्खता है । कई भवों तक हम यह नादानी, बेवकुफी, गलती, मूर्खता करते ही आये है । पर अब नही ! हमे हमारे अज्ञान को पूर्णविराम करके सम्यग्ज्ञान प्रति लक्ष देना है । प्रभु महावीर के निर्वाण को २५०० से भी जादा साल बीत जाने के

Loading...

Page Navigation
1 ... 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122