Book Title: Samyag Gyanopasna Evam Sarasvati Sadhna
Author(s): Harshsagarsuri
Publisher: Devendrabdhi Prakashan

View full book text
Previous | Next

Page 18
________________ माँ सरस्वती श्री सम्यग्ज्ञानोपासना विभाग २२) श्री विजयप्रभसूरीश्वरजी के शिष्य श्री जितविजयजी ९६ मिनिट में ३६० नई गाथा करते थे । २३) श्रीमद् विजय देवसूरि-आपश्रीने बाल्य अवस्थामें ६ लाख और ३६ हजार श्लोक की वाचना ग्रहण की थी । २४) श्री सोमप्रभसूरि-आपश्रीने ११ अंग अर्थ सहित कंठस्थ किये थे। २५) श्रीलावण्यसूरि-आपश्रीने ९४ हजार श्लोक प्रमाण व्याकरण का बृहन्न्यास बनाया । जिन शासन शणगार सागर समुदाय के हृदय सम्राट प.पू. आगमोद्धारक आचार्य भगवंत श्री आनंदसागरसूरीश्वरजी म.सा. • आपश्रीने जीवन के अंतिम श्वास तक श्रुत भक्ति की है। • अस्त-व्यस्त अवस्था में रहे हुए ४५ आगम ग्रंथों का उद्धार आपश्रीके कर कमलों द्वारा ही हुआ है । आगम शास्त्रों के संरक्षण हेतु पूरे साधु-समुदाय और गच्छों में आपश्री अग्रणी थे, जिन्होंने शिलापट और ताम्रपट पर आगम लिखवाकर उन्हें चिरस्थायी स्वरूप दिया तथा विभिन्न स्थलोंपर विशाल ७-आगम वाचनाए दी । स्व-जीवन में अनेकविध अर्वाचीन ग्रंथों का सर्जन किया । आपश्री के प्रचंड मेधा-शक्ति से प्रभावित होकर 'शैलाना नरेश' अहिंसक बन गये । • 'आगमोद्धारक' का बिरुद पाकर आपने जीवन में अनंत ज्ञानोपासना की है। ऐसे तो अनेक महापुरुष भूतकाल में हो चुके है और वर्तमान में विचर रहे है, जिन्होंने तन-मन लगाकर ज्ञानोपासना द्वारा जिन शासन की अजोड सेवा की है । इन सभी महापुरुषों का स्मरण करके हम भी मन में ज्ञानोपासना करने का दृढ निश्चय करें । हररोज कम से कम १/५ गाथा अवश्य करें । और हाँ, ज्ञान की आशातना तथा उपेक्षा कभी न करें, इसपर विशेष ध्यान रखा जाय । ऐसे भूत-भावि और वर्तमान के सभी ज्ञानी महापुरुषों के चरण कमलों में कोटि-कोटि वंदना...

Loading...

Page Navigation
1 ... 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122