Book Title: Samyag Gyanopasna Evam Sarasvati Sadhna
Author(s): Harshsagarsuri
Publisher: Devendrabdhi Prakashan

View full book text
Previous | Next

Page 28
________________ माँ सरस्वती १८) श्री सम्यगज्ञानोपासना विभाग योग और ज्ञानसाधना। योगासन : शरीर के सुखपूर्वक स्थिती को आसन कहते है । आसन की पूर्ण अवस्था मे पहुंचने और वहाँ से वापिस आने के लिये शरीर की सुयोग्य हलन चलन बहुत जरुरी है । पूर्ण अवस्था में पहुंचकर कुछ समय के लिये स्थिर रहना ही आसन है । इस स्थिती मे शरीर, मन और श्वास का सुमेल होता है। 'घेरंड संहिता के अनुसार जीवों की जितनी योनी, उतने ही आसन के प्रकार याने ८४ लाख प्रकार है । उनमे ८४ आसन महत्व के है और उन में भी ३२ आसनों को विशेष बताये गये है। इन आसनों का तीन प्रकार से वर्गीकरण किया गया है । १. ध्यानात्मक आसन. २. संवर्धनात्मक आसन और ३. शिथिली करणात्मक आसन १. ध्यानात्मक आसन बैठकर किये जाते है । इनमे रिढ की हड्डी सीधी रहती है, और पैरों की स्थिती अलग अलग । पद्मासन, सिद्धासन, स्वस्तिकासन आदि ध्यानात्मक आसन है । २. संवर्धनात्मक आसन पवन मुक्तासन, भुजंगासन, पर्वतासन, ताडासन, सर्वांगासन इत्यादी शरीर के विविध स्थिती के संवर्धनात्मक आसन है। ३. शिथिलीकरणात्मक आसनों मे शवासन यह प्रमुख आसन है। | प्राणायामः प्राण आयाम + (नियमन) = प्राणायाम | श्वास के संयम, (नियमन) से चित्तवृत्ति का निरोध होता है । प्राणायाम द्वारा स्थुल रीति से शरीर पर और सुक्ष्म रीति से मनपर प्रभाव पड़ता है। प्राणायाम करते समय १. श्वास धीमा और दीर्घ लेवे । २. श्वास छोडने मे, श्वास लेने से दुगुना समय लगे । ३. श्वास लेते वक्त नाभी के निचला भाग बाहर न आवे |

Loading...

Page Navigation
1 ... 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122