Book Title: Samyag Gyanopasna Evam Sarasvati Sadhna
Author(s): Harshsagarsuri
Publisher: Devendrabdhi Prakashan

View full book text
Previous | Next

Page 55
________________ माँ सरस्वती ४५ श्री सरस्वती साधना विभाग सरस्वती साधकों को संदेश समयग्-ज्ञान की उपासना, ज्ञानवरणीय कर्मो की निर्जरा एवं स्मरणशक्ती की बौद्धिक निर्मलता के लिए 'माँ सरस्वती' की जाप-साधना श्रेष्ठ अनुष्ठान है। जो मन्दबुद्धि है, बोलने में तुतलाते है, जिनके अस्पष्ट या अशुद्ध उच्चारण है, जो अपनी बात सही तरीके से समझा न पाते है, जिनकी स्मरण-शक्ति कमजोर है, जिन्हें बुरे या दुर्विचार आते है अथवा ज्ञान के प्रति जिनकी रुचि न जगती है-ऐसे लोग सरस्वती जाप-साधना में अवश्य जुडे । स्मरण रहे कि माँ सरस्वती की जाप-साधना एक सात्विक व सम्यक् साधना है और इसका कोई बुरा प्रभाव नहीं पडता | मंत्र की सिद्धि व साधना की फलश्रुति के लिए १,२५,००० (सव्वा लाख) जप करने का लक्ष्य रखें । उससे कम ५१,००० (इक्यावन हजार), २७,००० (सत्ताईस हजार) अथवा १२,५०० (बारा हजार पांचसो) जाप का लक्ष्य तो रखा हो जाना चाहिए । उच्चारण पूर्वक जाप न करें, कोशिश करें कि जाप के दौरान होंठ व जीभ भी न हिलें; यह जाप की श्रेष्ठ प्रक्रिया है और उससे जाप अधिक सार्थक होते है। किसी भी स्थान पर या किसी व्यक्ति के समक्ष मंत्र की चर्चा हरगीज न करें । स्मरण रहें कि मंत्र की चर्चा मंत्र की सिद्धि में बाधक होती है । साधना के दिनों में ब्रह्मचर्य का पालन अवश्य करें, आहार पर संयम रखें और व्यसन मुक्त रहें । साधना-काल के दिनों में क्रोध, अभिमान, माया-कपट, लोभ, ईर्षा व राग-द्वेष से बचते हुए मन को निर्मल रखने का प्रयास करें । अधिक से अधिक मौन रखें, गलत स्थानों व गलत व्यक्तियों से दूर रहें और इस प्रकार साधना की उपलब्धियों की अनुभुति करें । • साधना के साफल्य के लिए शक्ति व भावना हो तो उपवास, अन्यथा

Loading...

Page Navigation
1 ... 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122