Book Title: Samyag Gyanopasna Evam Sarasvati Sadhna
Author(s): Harshsagarsuri
Publisher: Devendrabdhi Prakashan

View full book text
Previous | Next

Page 68
________________ माँ सरस्वती २. स्थापना मंत्र (स्थापना मुद्रा मे ) ॐ अर्हन्मुखकमलवासिनि ! वाग्वादिनि ! सरस्वति ! अत्र तिष्ठ ठः ठः ५८ श्री सम्यग्ज्ञानोपासना विभाग ३. संनिधान मंत्र (संनिधान मुद्रा में, दोनो हाथों की मुठ्ठी सामने रखकर अंगुठे अंदर रखे) ॐ सत्यवादिनि ! हंसवाहिनि ! सरस्वति ! मम संनिहिता भव भव वषट् । ४. सन्निरोध मंत्र (संनिरोध मुद्रामें अंगुठे बाहर निकाले) ॐ ह्रीँ श्रीँ जिनशासन श्री द्वादशाङ्ग्यधिष्ठात्रि ! श्री सरस्वति देवि ! जापं पूजां यावदत्रैव स्थातव्यम् नमः । ५. अवगुंठन मंत्र (अवगुंठन मुद्रा में, दोनो मुट्ठी सामने रखकर दोनों तर्जनी ऊँगली लम्बी करें 1) ॐ सर्वजणमणहरि ! भगवति ! सरस्वति ! परेषामदीक्षितानां अदृष्यो भवभव ।। इस तरीके से क्रिया पूर्ण किये बाद सरस्वती देवीके स्तवन- भक्तीगीत गायें। फिर मंत्र प्रदान विधी करें । सरस्वती मंत्र प्रदान विधि माँ सरस्वती श्रुतदेवी की छबी के सामने स्तुति करें । इरियावहि से लोगस्स तक बोलकर खमासमणा देकर इच्छाकारेण संदिसह भगवन् श्रुतदेवता आराधनार्थे काऊस्सग करूं ? इच्छं, श्रुतदेवता आराधनार्थं करेमि काऊस्सगं कहकर अन्नत्थ कहकर एक नवकारका काऊस्सग, पारके निम्न थोय बोलें । सुदेवया भगवई नाणावरणीय कम्मसंघायं । तेसिं खवेउ सययं जेसिं सुयसायरे भत्ती फिर खमासमण देवे । • फिर प्राणायम की विधी निम्न लिखेनुसार करें ।.. १) स्वस्थ बनके, दाहिनी नासिका दबाके (बंद करके) बायी नासिका से धीरे धीरे श्वास निकाले । श्वास निकालते समय 'रागात्मकं रक्तवायुं विसर्जयामि' ऐसा बोले ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122