Book Title: Samyag Gyanopasna Evam Sarasvati Sadhna
Author(s): Harshsagarsuri
Publisher: Devendrabdhi Prakashan

View full book text
Previous | Next

Page 43
________________ ३३ माँ सरस्वती श्री सम्यग्ज्ञानोपासना विभाग १४ पूर्व को वंदना..., श्री उत्पाद पूर्वाय नमो नमः । श्री अग्रायणी पूर्वाय नमो नमः । श्री वीर्य-प्रवाद पूर्वाय नमो नमः । ४) श्री अस्ति-प्रवाद पूर्वाय नमो नमः | ५) श्री ज्ञान-प्रवाद पूर्वाय नमो नमः । ६) श्री सत्य-प्रवाद पूर्वाय नमो नमः । ७) श्री आत्म-प्रवाद पूर्वाय नमो नमः | ८) श्री कर्म-प्रवाद पूर्वाय नमो नमः । ९) श्री प्रत्याख्यान-प्रवाद पूर्वाय नमो नमः । १०) श्री विद्या-प्रवाद पूर्वाय नमो नमः । ११) श्री कल्याण-प्रवाद पूर्वाय नमो नमः । १२) श्री प्राणवाय-प्रवाद पूर्वाय नमो नमः । १३) श्री क्रिया-प्रवाद पूर्वाय नमो नमः । १४) श्री लोक-बिंदुसार पूर्वाय नमो नमः । इस तरह १४-पूर्वोको नित्य वंदन करो और शक्य हो तो १४ खमासमणे दो । १४ पूर्व शास्त्र की विशिष्टता... इन १४ पूर्वो की रचना, तीर्थंकर भगवान के मूख्य शिष्य जिन्हें गणधर (गणेश) कहाँ जाता है वे ही करते है । कुल मिलाकर (देवकुरु-उतर करु क्षेत्रके) १६ हजार ३८३ हाथी के वजन जितनी सुकी स्याही (Ink) इकट्ठी करना । फिर उसमें पानी डालना । अब इतनी स्याही से जितने शास्त्र लिखे जाये उसे १४ पूर्व कहते है। | बार-बार नमन हो इस अद्भूत-अनमोल सम्यग्ज्ञान के खजाने को... |

Loading...

Page Navigation
1 ... 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122