Book Title: Samyag Gyanopasna Evam Sarasvati Sadhna
Author(s): Harshsagarsuri
Publisher: Devendrabdhi Prakashan

View full book text
Previous | Next

Page 32
________________ २२ माँ सरस्वती ... श्री सम्यग्ज्ञानोपासना विभाग में बढोतरी आती रहेगी । शरीर-बल में वृद्धि होगी और आरोग्य बना रहेगा । शरीर के साथ मानसिक और बौद्धिक आरोग्य में सुधार आएगा । ३. क्लासरुम में बैठते वक्त पूर्व दिशामें मुह होवे, शुद्ध हवा का आवागमन रहें, धूप न आवे, पढते वक्त पुस्तक पर छाया न पडे, पवन के साथ धूल न आवे, ब्लॅकबोर्ड नजर के स्तर के उपर न होवे, फर्श जादा ठंडा न होवे । इन सब बातों का शरीर और मन के स्वास्थ्य से गहरा संबंध है | इन सब बातों की अनुकुलता अभ्यास में प्रगतिकारक होती है | २. प्राणिक प्राणशक्ति के कारण शरीर, मन और बुद्धि की कार्य क्षमता में बढोत्तरी होती है । जिनकी प्राणशक्ति दुर्बल होती है, उनमें बौद्धिक साहस का अभाव रहता है । ऐसे विद्यार्थी अधुरी पढाई करते है या नापास हो जाते है । अच्छे गुण पाने की उन्हे कोई महत्त्वाकांक्षा नही होती, पास होने का भी आत्मविश्वास नही होता । 'ए.टी.के.टी.' नकल करने की उनको शर्म नहीं लगती। ट्युशन, गाईड, गृहपाठ आदि उनके उपयोग में नही आता | ऐसे लोगों की प्राणिक शक्ति बढाने के बड़े ही आसान तरीके है । वे इस प्रकार १. उन्हें आकर्षक, अच्छे और सूती कपडे पहनावे । २. उनका नाक तथा श्वसन मार्ग सदा स्वच्छ रखें । ३. नाक से ही श्वास लेते है, इस पे ध्यान रखें । ४. वे माथा ढककर न सोवे, इसपर ध्यान रखें । ५. इसके बाद दीर्घ श्वास लेने का (Deep Breathing) वे अभ्यास करते है, यह देखें । ६. छाती सिधी रखकर बैठे, इस का ध्यान रखें । ७. हररोज 'ॐ' का जोर से उच्चार का अभ्यास करावें । ८. हो सके तो तानपुरा के स्वर में दीर्घ समय तक 'ॐ' कार का दृढ उच्चारण करावें । ९. प्राणायम का योग्य प्रकार का अभ्यास बहुत ही लाभदायक होता है । इन से प्राणिक शक्ति का विकास होकर ग्रहणशीलता बढ़ती जाती है।

Loading...

Page Navigation
1 ... 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122