Book Title: Samyag Gyanopasna Evam Sarasvati Sadhna
Author(s): Harshsagarsuri
Publisher: Devendrabdhi Prakashan

View full book text
Previous | Next

Page 17
________________ माँ सरस्वती श्री सम्यग्ज्ञानोपासना विभाग ८) श्री बप्पभट्टसूरिजी : सोलहवें वर्ष की उम्र में आचार्य बने । रोज ७०० नई गाथा कंठस्थ करना, यह उनकी विशेषता थी । श्री हेमचंद्राचार्य : ६ वर्ष की उम्र में दीक्षा ग्रहण की । ८ वर्ष की उम्र में तीव्र बुद्धिशाली बालमुनिश्रीने सिद्धराज जयसिंह के राजदरबार में दिगंबर आचार्य कुमुदचंद्र का पराभव किया । २१ वर्ष की उम्र में आचार्य बने । 'कलिकालसर्वज्ञ' का बिरुद पाया । जीवनमें साडेतीन करोड (३,५०,००,०००) श्लोक प्रमाण साहित्य का सर्जन किया । १०) श्री हरिभद्रसरि : आपश्रीने १४४४ ग्रंथों का सर्जन किया । ११) श्री देवेन्द्रसूरि : आपश्रीने सवा करोड (१,२५,००,०००) श्लोक (गाथा) का सर्जन किया । १२) श्री मुनिसुंदरसूरि : आपश्री प्रचंड मेधावी होने से सहस्त्रावधानी बने । १३) श्री उमास्वाति वाचक : आपश्रीने जीवन में तत्त्वार्थ प्रमुख ५०० ग्रंथों का सर्जन किया । १४) श्री महोपाध्याय यशोविजयजी : ६ वर्ष की उम्र में दीक्षा ग्रहण की । काशी में ब्राह्मणों द्वारा आपश्री को 'न्यायाचार्य' का बिरुद मिला | जीवन में ३५० ग्रंथों का सर्जन किया । १५) पू. उपाध्याय श्री यशोविजयजी और पू. विनयविजयजी म.सा. ने सिर्फ १ रात्रि में न्याय ग्रंथ के ७०० श्लोक कंठस्थ कीये थे । १६) श्री शोभनमुनि : आपश्रीने गौचरी (भिक्षा) वहोरते वहोरते मन में ९६ संस्कृत स्तुतियाँ बनाई। १७) दुर्बलिका पुष्पमित्र : आपश्री इतनी पढाई करते थे कि रोजका १ मटका (घडा) भरके घी पीते थे, फिर भी हजम हो जाता था । . १८) उपाध्याय समयसुंदरजी : आपश्रीने 'राजानो दधते सौख्यम्' इस __ छोटेसे वाक्य के आठ लाख (८,००,०००) अर्थ किये है। १९) विजयसेनसूरिजी : आपश्रीने 'नमो दुर्वार रागादि' इसके ७०० अर्थ किये है। २०) श्रीदेवरत्नसूरि : आपश्रीने 'नमो लोए सव्व साहूणं' इस पद में सिर्फ 'सव्व' शब्द के ३९ अर्थ किये है । २१) श्री संतिकरं रचयिता मुनिसुंदरसूरिजी रोज के १००० श्लोक कंठस्थ करते थे।

Loading...

Page Navigation
1 ... 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122