________________
परन्तु प्रत्येक व्यक्ति किसी भी कार्य का सर्वज्ञ नहीं हो सकता । इसलिये पुस्तक में अनेक प्रकार की त्रुटियां भी हो सकती हैं । इसके लिये मैं बार-बार क्षमा प्रार्थी हूँ। तथा रत्नों के सम्बन्ध में विशेष जानकारी रखने वालों से नम्र निवेदन है कि इस पुस्तक की त्रुटियों को हम तक अरश्य ही पहुँचायें । जिससे हम इसके अगले अंक में सुधार कर सकें । और यदि इसे पढ़कर हमारे पास पहुँच पाये, तो आपकी राशि के अनुसार कौन सा रत्न धारण करना चाहिये सही परामर्श दिया जायेगा । रत्न असली होने की गारण्टी क्वालिटी के अनुसार मूल्य लिया जायेगा । जिनमें लिखा होगा -
नकली साबित करने वाले को ५०,००० रुपये नगद इनाम ! सफल न होने पर छः माह तक वापस ! !
योगीराज मूलचन्द खत्री
एवम्
श्रीमती सुशीला खत्री शिव रत्न केन्द्र [रजि० ] सन्तल सराय, ऊपरी मंजिल, गऊघाट हरिद्वार
अँगूठियाँ
हमारे महां राशि के अनुसार सुन्दर व आकर्षक रत्न जड़ित अंगूठियाँ -- सोना, चाँदी, ताँबा या अष्टधातु में कुशल कारीगरों द्वारा १०-१५ मिनट में तैयार करके दे दी जाती हैं ।
इसके असली होने की गारन्टी हमारी होती है ।
रत्न ज्ञान
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
[५]
www.jainelibrary.org