________________
मेष राशि वालों के लिये व्यापार, नौकरी आदि में उन्नति करता है। जो व्यक्ति समाज में कुछ कर दिखाने की इच्छा रखते हैं, उन्हे मंगा अवश्य ही धारण करना चाहिये। जिन लोगों के जीवन में मुकदमें झगड़े चलते रहते हैं उनको मूगा अति उत्तम है। मूगा धारण से स्वाभिमान में बुद्धि विपरीत परिस्थितियों का सामना करने का साहस, फील्ड वर्क में वृद्धि, समाज में सम्मान प्राप्त होता है। सिंह राशि वाले और अन्य राशि वाले भी मंगा धारण कर सकते हैं। कुम्भ और मकर राशि वालों को मूगा निषेध है। धारण विधि :
मूगे को कम से कम ५ रत्ती और सवा सात रत्ती ऊपर का से पहनना चाहिए। सोने, ताँबा और अष्टधातु में पहनने से शीघ्र लाभकारी होता है। मूगा, मेष, सिंह, वृश्चिक राशि वालों को अत्यधिक लाभकारी होता है। मूगे को मंगलवार के दिन सायंकाल के समय गर्दन भुजा या अंगूली में धारण करना चाहिए। अथवा मूंगे को अंगूठी में जड़वाकर मंगलवार को हनुमान जी के चरणों से स्पर्श कर कनकी अंगूली में धारण कर लेना चाहिये ।
रत्न ज्ञान
[३७]]
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org |