________________
प्रथम भाग
R
देशोंकी रचना की । इनके सिवाय और भी अनेक देशका विभाग किया |
( ४ ) इन देशों में से कई देश ऐसे थे जिनमें अन्नकी उत्पत्ति नदियांसे जल सींचकर की जाती थी और कई ऐसे थे जिनमें वर्षा के जलसे खेती होती थी और कई देश दोनों प्रकारके थे। कई देशों में जलकी बहुतायत थी और कइयोंमें जलकी कमी थी ।
(५) प्रत्येक देश के राजा लोग भी नियत कर दिये थे । (६) कई देश ऐसे थे जो लूटनेवाले गोके अधीन थे । (७) राजधानी प्रत्येक देशोंके मध्य में बनाई गई थी । (८) छोटे बड़े गावकी रचना इस भाति की गई थी । (₹) जिनमें कांटों की बाढ़ से घिर हुये मकान बनाये गये थे और किसान व शूद्र रहते थे ऐसे सौ घरोंका छोटा गांव और पाचसौ घरोंका बड़ा गांव कहलाया ।
(ख) छोटे गावकी सोमा एक कोश की और बड़े गावकी सीमा दो कोशकी रखी गई ।
( ग गांवोंकी सीमा स्मशानसे, नदियोंसे, बड़के झुंड़ोंसे, बंबुल आदिके काटेदार वृक्षोंसे व पर्वत और गुफाओंसे की गई ( वृक्षादिसे आजकलभी सीमा-हद बांधी जाती हैं )
(घ) गांवोंको वसाना, उनका उपयोग करना, गांव निवासियोंके लिये नियम बनाना, गावोंकी आवश्यकताओंोंको पूरी करना आदि कार्य राज्य आघोन रखे गये ।
-