Book Title: Karmagrantha Part 4
Author(s): Devendrasuri, Shreechand Surana, Devkumar Jain Shastri
Publisher: Marudharkesari Sahitya Prakashan Samiti Jodhpur
View full book text
________________
कर्मग्रन्थ माग चा
२३६
वो पक्ष श्वेताम्बर-ग्रन्थों में हैं, विगम्बर-प्रन्थों में भी हैं। पृ० - १७१.
मोट ।
श्वेताम्बर - प्रन्थों में जो कहीं कर्मबन्ध के पार हेतु कहीं वो हेतु और कहीं पाँच हेतु कहे हुए हैं; दिगम्बर-ग्रन्थों में मो वे सब वर्णित हैं। पृ०-१७४, लोट |
बन्ध-हेतुओं के उत्तर मेव आदि दोन संप्रवाप में समान है । पृ० - १७५, नोट ।
सामान्य तथा विशेष बन्ध-हेतुओं का विकार दोनों संप्रदाय प्रत्यों में है । पृ०-१८१, नोट ।
एक संख्या के अर्थ में रूप शब्द दोनों सम्प्रदाय के ग्रन्थों में
मिलता है। पृ० - २१८ नोट
कर्मग्रन्थ में वर्णित वस तथा छह क्षेत्र त्रिलोकसार में भी हैं पृ०-२२१, नोट ।
उत्तर प्रकृतियों के भूल बम्ध हेतु का विचार जो सर्वार्थसिद्धि में है, वह पञ्चसंग्रह में किये हुए विचार से कुछ मिला होने पर भी वस्तुत: उसके समान ही है । पृ० - २२७ ।
कर्मग्रन्थ तथा पञ्चसंग्रह में एक-जीवाश्रित भावों का जो विचार है, गोम्मटसार में बहुत अंशो में उसके
समान हो वर्णन है ।
पृ०
२२६ ।
-
( ख )
इतर-ग्रन्थों में तेजःकस्य को वैक्रिय शरीर का कथन नहीं है, पर दिगम्बरन्थों में है । पृ० १६ नोट
J
श्वेताम्बर संप्रदाय की अपेक्षा दिगम्बर संप्रदाय में संज्ञि असंजी का वह कुछ मिल हैं। तथा श्वेताम्बर धन्यों में हेतुभावोपदेशिकी