Book Title: Karmagrantha Part 4
Author(s): Devendrasuri, Shreechand Surana, Devkumar Jain Shastri
Publisher: Marudharkesari Sahitya Prakashan Samiti Jodhpur
View full book text
________________
२४२
क्रर्मग्रन्थ भाग चार
परिशिष्ट नं० ४ ।
कुछ
ध्यान देने योग्य विशेष- विशेष स्थल | जीवस्थान, मार्गणास्थान और गुणस्थान का पारस्परिक अस्तर | पूँ० - ४ ।
परभव की आयु बाँधने का समय विभाग अधिकारी-क्षेत्र के अनुसाथ किस दिशा का है। पु०-२४ नोट | उदीरणा किस प्रकार के कर्म की होती है और वह कब तक हो सकती है ? इस विषय का नियम । पृ०-२६, नोट |
व्य-लेवा के स्वरूप के सम्बन्ध में बाशय क्या है ? मावलेश्या क्या वस्तु है दर्शन में तथा गोशालक के मत में लेश्या के इत्यादि का विचार । पृ०-३३
कितने पक्ष हैं ? उन सबका और महाभारत में योग, स्थान में कैसी कल्पना है ?
J
शास्त्र में एकेन्द्रिय द्वीन्द्रिय आदि जो इन्द्रिय सापेक्ष प्राणियों का विभाग है वह किस अपेक्षा से ? तथा इत्रिय के कितने मेव प्रमेव है और उनका क्या स्वरूप है ? इत्यादि का विचार । पृ० ३६ ।
संज्ञा का तथा उसके मेव प्रभेदों का स्वरूप और संज्ञित्व तथा असंत्वि के व्यवहार का नियामक क्या है ? इत्यादि पर विचार पृ० ३८ ।
अपर्याप्त तथा पर्याप्त और उसके मेव आदि का स्वरुप तथा पर्याप्ति का स्वरूप पृ०-४० ।
केवल शरम तथा केवलवन के क्रमभाषित्व, सहमाथित्व और
अमेव इन तीन पक्षों को मुख्य-मुख्य बलीले तथा उक्त तीन पक्ष
|
किस-किस नयको अपेक्षा से है ? इत्यादि का वर्णन । दृ०-४३