________________
सेवाशील विदुषी डा. विद्युत जैन
(एम. ए. एम. एड. पी. एच. डी)
जीवन परिचय
सुश्री डा. (श्रीमति) विद्युत जैन का जन्म भारत भूमि की स्वतन्त्रता के प्रथम दिवस ही १५ अगस्त १९४७ को जिला एटा उत्तर प्रदेश में एक सम्पन्न, धार्मिक व सम्भ्रान्त परिवार में हुआ। आपके पिता श्री इन्द्ररतन जैन एक धार्मिक, दानशील व अपने क्षेत्र के प्रतिष्ठित व आदर्श पुरुष हैं। समाज नेता श्रीमान जे. डी. जैन की आप धर्म पत्नी
डा. विद्युत जैन अपने समाज की एक सुशिक्षित व सुलझे विचार वाली महिला हैं। आपने हिन्दी व मनोविज्ञान में एम. ए. कर एम. एड. की डिग्री हासिल की। अपने पति के पूर्ण सहयोग व प्रेरणा से उन्होंने मनोविज्ञान जैसे कठिन और रोचक विषय में डाक्टरेट की उपाधि प्राप्त की। आपका शोध कार्य अनुसूचित जाति व पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए एक मार्ग दर्शन है। आप महिला वर्ग के विकास हेतु सदैव एक प्रेरणा का स्रोत रही है।
__आप गृहस्थ जीवन में पूर्ण सफलता के साथ अनेक सामाजिक, धार्मिक व राजनैतिक कार्यों में पूर्ण रुचि लेती हैं। आप वर्तमान में अखिल
१५
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org