________________
युवानेता सुश्रावक श्री जे. डी. जैन (गाज़ियाबाद)
जीवन-परिचय
श्वेताम्बर स्थानक वासी जैनसमाज के युवानेता-धर्मनिष्ठ दानवीर एवं प्रतिष्ठित उद्योगपति श्री जे. डी. जैन का जन्म हरियाणा प्रान्त के जिला सोनीपत में रभड़ा ग्राम निवासी धार्मिक व सहृदय पिता श्री मनोहर लाल जैन व माता श्रीमती सुखदेवी जैन के गृह आंगन में प्रथम जनवरी १९४० को हुआ। आपकी प्रारम्भिक शिक्षा इसी
ग्राम में हुई। अपनी आयु से अधिक प्रतिभा सम्पन्न होने से प्रारम्भ से ही अपनी कक्षा में प्रथम स्थान पाते रहे। तत्पश्चात आपने हायर सेकेण्डरी की शिक्षा जैन हायर सेकेण्डरी स्कूल, दरियागंज दिल्ली से प्रथम श्रेणी में उर्तीण की। आपकी उच्च शिक्षा लखनऊ में हुई। १९६२ में वहां के हेविट पॉलीटेक्नीक से आपने सिविल इन्जीनियरिंग की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उर्तीण की।
उच्च शिक्षा की समाप्ति के बाद आप प्रथम दो वर्ष मिलिटरी इन्जीनियरिंग में सेवारत रहकर देश सेवा की। इन्हीं दो वर्षों के बीच १९ जून १९६३ में श्री कश्मीरीलाल जी जैन जी की सुपुत्री श्रीमती इन्दिरा जैन से आपका शुभ पाणिग्रहण सम्पन्न हुआ। १९६४ में आपने अपना निजी लोहाउद्योग, "जैन रोलिंग मिल्स" के रूप में अपने बड़े भाई श्री ओमप्रकाश
१३
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org