________________
हाथोंमें आमोंके गुच्छे, नीचेवाले हाथमें फल, बाँयेसे बालक पकड़ा हुआ, दूसरा बालक दायीं ओर खड़ा है, ऊपर नेमिनाथकी ध्यानी लघु मूर्ति है। इसके पृष्ठ भागपर १२०३ सम्वत् लिखा है ।
बिहार में प्राप्त अम्बिकाकी मूर्तिके आभूषण और लटकती साड़ी उल्लेखनीय है । यह यक्षी आमोंसे लदे पेड़ के नीचे खड़ी है । बायें हाथसे छोटा पुत्र प्रियंकर पकड़ रखा है । द्वितीय पुत्र शुभंकर, जिसके दोनों हाथ खण्डित हैं, दाहिने हाथ खड़ा है। वाहन सिंह पद्मासनके पास बैठा है । यह मूर्ति कलाकी दृष्टिसे दशवीं शती (पालकला ) की बनी मालूम पड़ती है । (चित्र ३) ।
चित्र ३. अम्बिका
पाल, १०वीं शती, बिहार
कर्नाटकसे दो समान अम्बिका मूर्तियाँ मिली हैं । दोनोंमें अम्बिका आमके वृक्ष के नीचे त्रिभंग मुद्रामें खड़ी हैं । दोनों मूर्तियोंमें इनका एक पुत्र दाँयी ओर सिंहपर बैठा है । दूसरा बाँयी ओर खड़ा है। मूर्तिके दाहिने हाथ में आम्रलुम्बि है और बाँया खण्डित है । दूसरी मूर्ति में दाहिना हाथ टूटा है । बाँयेमें फल हैं । ये बारहवीं शतीकी बनीं मालूम पड़ती हैं ।
ब्रिटिश संग्रहालय, लन्दनमें संग्रहीत अम्बिकाकी एक मूर्ति उड़ीसासे प्राप्त हुई है। इसमें एक सुन्दर आम्रवृक्ष के नीचे खड़ी त्रिभंग मुद्रामें अम्बिका मिलती है । यह सुन्दर आभूषण एवं साड़ी पहने हुए हैं ।
- ३२७
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
wwww.jainelibrary.org