________________
Table 11. Classes of coins in use during 13-14th century as per Pheru Number of types
Class
1. Coins of silver
2. Coins of gold
3. Coins of three metals (Cu, Ag, Au) Coins of two metals (Cu, Ag)
5. Special coins. gurjar, chanderi etc. 6. Coins of Delhi T
7. Qutubuddin coins
लेखसार
11
520*88
15
22
10
There is description of some other materials which were in use in those times. These include shankh, rudraksha, shaligram, chandan (sandalwood), Kasturi, kumkuma, dhüpa, camphor and aguru. This description includes only the natural source of these materials and their general physical properties.
Conclusion
Jain Education International
48
Though the Dravyaparikṣa and Dhätätpattiḥ of Pheru is small in size, but it gives sufficient information about the metallurgical practices of his time. This helps us to learn about the chemical knowledge of this period where Chemistry in India was supposed to be passing through an age of recession. It is hoped that reference to this book will be included by the history writers of sciences in India in future.
For Private & Personal Use Only
63
References
Satyaprakasa Vaijäänika Vikäsa ki Bharatiya Parampara, Rashtrabhasha Parishad, Patna. 1954; (b) Rasayan Vikas ki Bharatiya Parampara, Uttar Pradesh Hindi Akadami, Lucknow, 1960.
1. (b) Ray, P.C. History of Hindu Chemistry, Chemical Society, Calcutta, 1902.
ठक्कुर फेरू के समय (1290-1318 ई०) में धातुयें और मिश्रधातुयें
एन. एल. जैन, रसायन विभाग, गर्ल्स कालेज, रीवा म. प्र.
यद्यपि अनेक लेखकों ने भारतीय रसायन के इतिहास में चरक, सुश्रुत आदि के योगदान की चर्चा की है, पर किसी ने भी आठवीं सदी के उग्रादित्याचार्य ( कल्याण कारक) और चौदहवीं सदी के ठक्कुर फेरू ( द्रव्य परीक्षा) की चर्चा नहीं की है । ठक्कुर फेरू वर्तमान महेन्द्रगढ़ (दिल्ली के पास ) के रहने वाले थे औरउन्होंने 1290-1318 के बीच सात पुस्तकें लिखी हैं। उस समय इन्होंने अलाउद्दीन और कुतुबुद्दीन के कोषागार अधिकारी के रूप में काम किया। इन पुस्तकों की साठ पृष्ठ की एक प्रति जैन ज्ञान भंडार कलकत्ता में 1946 में मिली थी। ये ठक्कुर फेरूने अपने पुत्र के लिये लिखी थीं। यहां केवल द्रव्य परीक्षा की चर्चा की गई है ।
द्रव्यपरिक्षा में 149 गाथायें हैं जिनमें तत्कालीन धातुओं, मिश्रधातुओं, सिक्कों एवं खनिजों के संबंध में विवरण मिलता है । यहां उस समय प्रयुक्त अनेक पारिभाषिक शब्द भी मिलते हैं । इस पुस्तक में चांदी, सोना, तांबा, सीसा तथा पारद धातुओं के निष्कर्षण की विधियां दी गई हैं । उनके शोधन की विधि भी दी गई है। इसमें पीतल कांसा तथा रांगा बनाने की विधि भी है। इसके अतिरिक्त, हिंगुल और सिन्दूर भी इसमें दिये गये हैं । उस समय यव माशा, टंक और तोला की तौल प्रसिद्ध थी। आज के अनुसार, यव का मान 0.057 ग्राम आता है। इसमें 177 प्रकार के विभिन्न सिक्कों का भी वर्णन है।
,
"
- 438
www.jainelibrary.org