Book Title: Jain Ramayan
Author(s): Gunratnasuri
Publisher: Jingun Aradhak Trust

View full book text
Previous | Next

Page 20
________________ 10999099 Jain Education Into 223 DILIP SONI 4 मोहाधीन बिभीषण दशरथ की मूर्ति का वध अवसर के खोज में सतर्क बिभीषण ने एक रात, दशरथ के खंड में प्रवेशकर लेप्यमय मूर्ति पर अपने खड्ग का प्रहार किया एवं मूर्ति का मस्तक शरीर से अलग कर दिया । मोहाधीन बिभीषण ने चुपकी से राजप्रासाद में प्रवेश तो किया, परंतु वे इतने भयभीत हो चुके थे कि पलभर वहाँ खड़े नहीं रह सकें। उन्होंने इतना भी विचार नहीं किया कि मैंने वास्तव में दशरथ राजा की हत्या कर दी है या किसी मूर्ति का मस्तक काटा है। लेप्यमय मूर्ति में रक्तसमान दिखनेवाला लाक्षारस भरा था। अंधकार में मूर्ति का मस्तक छेद होते ही बिभीषण का खड्ग लाक्षारस में रंग गया। खड्ग से टपकते लाक्षारस को बिभीषण ने रक्त मान लिया और वे खुशी-खुशी लंका की ओर चल दिए । दशरथ के मंत्रीजनों ने भी ऐसा ही अभिनय किया कि वास्तव में ही राजा मर चुके हो। कौशल्यादि राजमहिषियों एवं परिवार जनों ने शोकप्रदर्शन किया। इसलिए अंगरक्षकों के साथ-साथ सामंत राजा भी वहाँ दौडकर आए। बुद्धिमान एवं गंभीर मंत्रियों ने रहस्यभेद नहीं होने दिया और मरणोत्तर आवश्यक अंत्येष्टि की क्रियाएँ पूर्ण की। मन ही मन में अपने राजा का जीवन बचाने का आनंद होते हुए भी उन्होंने बाह्याकृति से किसी को भी ज्ञात होने नहीं दिया कि वास्तव में मूर्ति कटी थी, न कि राजा दशरथ का देह। उनकी शोकपूर्ण मुखमुद्राएँ देखकर सभी को लगा कि राजा दशरथ अब नहीं रहें । राजा दशरथ की मूर्ति की हत्या करने के पश्चात् बिभीषण ने विचार किया कि अब राजा दशरथ तो नहीं रहें, अब उनके वंश में संतान का जन्म होना असंभव है। केवल जनकराजा की पुत्री से अपने भ्राता रावण का वध संभव नहीं है। अतः जनकराजा के वहाँ जाकर उनकी हत्या करने का व्यर्थ प्रयास कर अपने जीवन को विपत्ति में झोंकना आवश्यक नहीं है। संन्यासवेषधारी राजा दशरथ एवं जनक अपने जीवनरक्षा के लिए योगियों की भाँति वन में विचर रहे थे। परंतु ऐसा व्यक्ति लाख कष्ट भुगतने के पश्चात् भी त्यागी For Personal & Private Use Only 7 www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137 138 139 140 141 142