Book Title: Charitrya Suvas Author(s): Babulal Siddhsen Jain Publisher: Shrimad Rajchandra Sadhna Kendra KobaPage 42
________________ २५ व्यर्थकी बातोंका त्याग लगभग २५०० वर्ष पहलेकी बात हैं। बौद्ध भिक्षुओंका संघ बिहारमें विहार करता था। मध्याह्नका समय था अतः भिक्षाभोजनसे निवृत्त होकर भिक्षुगण आरामर्फे था । 'मगधराज बिम्बिसार राजसम्पत्तिकी दृष्टिसे सबमें बड़े हैं एक भिक्षुने कहा । उसकी बात काटकर दूसरा भिक्षु बोला, 'कोशलके राजा प्रसेनजित सबसे बड़े हैं।' इसप्रकार एक-दूसरेके साथ चर्चा हो रही थी तभी बुद्धदेव पधारे और पूछा, 'क्या बातचीत चलती हैं ?" 'प्रभु ! बिम्बिसारका वैभव बड़ा या प्रसेनजितका वैभव बड़ा इसकी चर्चा चल रही थी ।' तीसरे भिक्षुने अपने आसनसे उठकर नम्रतासे कहा । प्रभु बोले, 'हे भिक्षुओ ! संसारसे विरक्त होकर तुम आत्मकल्याणके मार्गमें लगे हुए हो। तुम्हें ऐसी तुच्छ संसारके सुखोंकी बातें नहीं करनी चाहिए, या तो धर्मवार्ता करो अथवा मौन रहो।" Jain Education International - भिक्षुओने मनोमन लज्जित होकर मुख नीचे करके प्रभुकी आज्ञा शिरोधार्य की । * For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.orgPage Navigation
1 ... 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106