________________
'गड्ढा खोदे सो पड़े
mmmmmmmmmmmms
ईस्वी सन् १९५०की यह घटना है। मध्यप्रदेशके पन्ना जिलेमें एक छोटा-सा गाँव था । एक किसान अपनी भैंस वेचकर घर वापस आ रहा था परन्तु देर हो जानेसे मार्गमें रात वितानेके लिए एक ठाकुरके यहाँ रुक गया।
वातचीत करते हुए ठाकुरको पता चल गया कि भैंस-विक्रीकी सातसौ रुपयेकी रकम इस व्यक्तिके पास है। उसकी वृत्ति बिगड़ी और उसने अपने नौकरको गुप्तरूपसे वुलाकर, दूसरे दिन सवेरे उस किसानको गोली मारकर उसके रुपये ले लेनेकी आज्ञा की।
बहुत सवेरे नौकर बन्दूक लिये खेतमें जाकर छिप गया और किसानके आनेकी बाट देखने लगा। इस ओर, किसान उठा परन्तु वह दूसरे मार्गसे निकल गया। ____ बहुत देर हो गयी किन्तु बन्दूककी आवाज़ नहीं आयी इसलिए ठाकुरने अपने पुत्रको पता लगाने खेतकी ओर भेजा। कुछ-कुछ अँधेरा था अतः किसान आ गया समझकर नौकरने गोली छोड़ दी। गोली लगनेसे ठाकुरका पुत्र मरणको प्राप्त
हुआ।
ठाकुरको जब इस विषयमें पता चला तो वह सिर पीटकर रोने लगा, परन्तु अपने ही किये हुए पापका फल स्वयंको मिला इसमें कोई क्या करे ?
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org