Book Title: Charcharyadi Granth Sangrah
Author(s): Jinduttsuri, Jinharisagarsuri
Publisher: Jindattsuri Gyanbhandar

View full book text
Previous | Next

Page 14
________________ चर्चरी में मोक्ष पहुंचाने में तत्पर जिनाज्ञा पालन रूप विधि निश्चित रूपसे भव्यात्माओंको जिनने सुनाया, जिसको सुनकर श्री जिनप्रवचनसे चतुर लोक प्रसन्न हो गये । विधिको ही बताते हैं। जहि उम्सतु जणकमुकु वि किर लोयणिहिं, कीरंतउ नवि दीसइ सुविहिपलोयणिहिं निसि न हाणु न पइठ न साहु साहुणिहि, निसि जुवइहिं न पवेसु न नहुँ विलासिणिहिं ॥१६॥ अर्थ- जहाँ-विधि चैत्योंमें उत्सूत्र भाषण करनेवालोंका नन्दि-व्याख्यान आदि कोई भी आचारक्रम कराता हुआ सुविधि देखनेवाले-दीर्घदृष्टि लोगोंको नहीं दिखाई देता है। रात्रीमें स्नात्र भी नहीं होता है, न प्रतिष्ठा ही होती है । जहाँ रात्रीमें साधु-साध्वी या-स्त्रियोंका प्रवेश भी नहीं होता, न विलासिनी वेश्याओंका नृत्य ही । जाइ नाइ नं कयग्गहु मन्नइ जिणवयणु, कुणइ न निंदियकमु न पीडइ धम्मियणु । विहिजिणहरि अहिगारिइ सो किर सलहियइ, सुडइ धम्मु सुनिम्मलि जसु निवसइ हियइ ॥१७॥ अर्थ-जहाँ जाती-ज्ञातीका स्नात्र-पूजा आदिमें इसी जातीवाले या इसी ज्ञानीवाले करा सकते हैं-ऐसा कदाग्रह नहीं होता। इस प्रकारके पुनीत विधि चैत्यके लिये वही अधिकारी प्रशंसनीय होते हैं जो जिन वचनोंको मानते हैं । जो निन्दित आचरण नहीं करते । जो धार्मिक जनोंको पीड़ा नहीं पहुंचाते । जिनके हृदयमें शुद्ध सुनिर्मल धर्म निवास करता है जित्थुति-चउर सुसावय ट्ठिउदव्ववउ, निसिहिं न नंदि करावि कुवि किर लेइ वउ । बलि दिणयरि अत्यमियइ जहि न हु जिण पुरउ दीसइ धरिउ न सुत्तइ जाहि जणि तूररउ ॥१८॥ अर्थ-जहाँ विधिचैत्यमें तीन-चार सुयोग्य श्रावकोंकी देख रेखमें देव द्रव्य खर्च किया जाता है। कोई भी रात्रोमें नन्दी स्थापन कराकर व्रत नहीं लेता है। सूर्यके अस्त हुए Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116