________________
राष्ट्रपति जैफरसन का दृष्टिकोण
अमरीकी राष्ट्रपति टामस जैफरसन एक भव्य होटल में गये और ठहरने के लिए उन्होंने स्थान माँगा। उनकी वेश भूषा एक किसान के समान थी। होटल के अधिपति ने उन्हें मामूली व्यक्ति समझकर वहाँ ठहराने से इंकार कर दिया । जैफरसन शान्ति के साथ लौट गये । ___ कुछ समय के पश्चात् किसी के द्वारा होटल के अधिपति को जब यह ज्ञात हुआ कि वह साधारण व्यक्ति नहीं, राष्ट्रपति जैफरसन हैं। उसने उसी समय अपने विशिष्ट व्यक्तियों को उनके पास भेजा कि वे ससम्मान उन्हें अपने यहाँ पर ले आवें। जब जैफरसन से उन व्यक्तियों ने होटल में पधारने के लिए निवेदन किया तो जैफरसन ने उनसे कहा--"आप अपने अधिपति से कहें कि जहाँ तुम्हारी होटल में एक सामान्य कृषक को स्थान नहीं है, वहाँ अमेरिका का राष्ट्रपति तुम्हारे यहाँ किस प्रकार ठहर सकता है ?" बेचारे अपना-सा मुँह लेकर लौट गये।
बिन्दु में सिन्धु
११
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org