________________
प्रजातन्त्र का नेता
एक बहिन अपने नन्हे-मुन्ने को लेकर एक ज्योतिषी के पास पहुँची और उससे कहा--"यह मुन्ना रात में कई बार सोते सोते चिल्लाता है- 'जागो-जागो' आगे बढ़ो।" । ___ ज्योतिषी ने कहा-"जिस समय यह चिल्लाता है, उस समय यह लड़का स्वयं जागता है या सोता रहता है ?" ___ बहिन ने उत्तर दिया-"नहीं, यह तो नींद में ही चिल्लाता है।"
ज्योतिषी ने भविष्यवाणी करते हुए कहा-"बहिन, फिक न करो, यह लड़का बड़ा होने पर भविष्य में प्रजातन्त्र का नेता होगा, जो स्वयं पर अपना कर्त्तव्य अदा न करके दूसरों को जगाता रहेगा।" ____आधुनिक प्रजातन्त्र के नेताओं पर कितना तोखा व्यंग्य है यह !
बिन्दु में सिन्धु ५७
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
___www.jainelibrary.org