________________
असली और नकली
*
महान् चित्रकार पिकासो का एक चित्र एक व्यक्ति ने दस लाख रुपये में खरीदा । पर वह चित्र पिकासो का ही है या नहीं, यह जानने के लिए उस व्यक्ति ने पिकासो की पत्नी से पूछा - " क्या यह चित्र पिकासो ने स्वयं चित्रित किया है ?" पत्नी ने विश्वास दिलाते हुए कहा- "मैं अधिकारपूर्वक कह सकती हूँ कि यह चित्र पिकासो ने ही बनाया है और जब वे इस चित्र को बना रहे थे, उस समय मैं उनके सामने बैठी थी । आपको इसमें कोई धोखा नहीं दिया जा रहा है ।"
खरीददार अत्यन्त प्रसन्न हुआ और उसकी सूचना देने के लिए वह पिकासो के पास पहुँचा कि मैंने आपका प्रस्तुत चित्र दस लाख रुपये में खरीदा है ।
पिकासो ने चित्र देखा और कहा - "भैया ! यह असली चित्र नहीं है । "
यह सुनते ही खरीददार को गहरा आघात लगा कि दस लाख रुपये भी लगे और यह चित्र असली नहीं है ! कुछ क्षण रुककर उसने पुन: कहा- आप जरा गहराई से देखिये,
६२
बिन्दु में सिन्धु
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org