Book Title: Bindu me Sindhu
Author(s): Devendramuni
Publisher: Tarak Guru Jain Granthalay

View full book text
Previous | Next

Page 94
________________ राजा के आश्चर्य का पार न रहा, भगवन् ! आपने यह क्या अबूझ पहेली प्रस्तुत की ? योगी ने कहा-कल्पना करो, किसी के पास एक भव्य-भवन है वह प्रतिदिन झाडू लगाकर उसमें से कूड़ा कचरा निकाल कर बाहर फेंकता है, क्या वह व्यक्ति त्यागी कहलायेगा? राजा ने कहा-भगवन् ! उसका क्या त्याग, कूड़ा कचरा तो बाहर फेंकने की ही चीज है ? अच्छा तो बताइए, दूसरा एक व्यक्ति है जो मकान का कूड़ा कचरा तो नहीं फेंकता है पर घर में रही हुई बहुमूल्य हीरे-जवाहरात आदि सारी सम्पत्ति दूसरों को दे देता है उसे राजन् तुम क्या कहोगे ? भगवन् ! निश्चय ही वह तो महान् त्यागी है। योगी ने मुस्कान बिखेरते हुए कहा-राजन् ! इसीलिए तो मैंने तुम्हारे को महान त्यागी कहा है । तुमने परमात्मा, आत्म-चिन्तन जैसी महान वस्तुओं का त्याग किया है । मैंने तो परिवार, धन-वैभव के कूड़े कचरे को छोड़ा है । अब तुम ही बताओ कि तुम महान त्यागी हो या मैं ? राजा के विवेक नेत्र खुल गये। वह चरणों में गिर पड़ा, भगवन् ! जो मुझे चाहिए था वह मुझे मिल गया। 8. बिन्दु में सिन्धु Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116