Book Title: Bindu me Sindhu
Author(s): Devendramuni
Publisher: Tarak Guru Jain Granthalay

View full book text
Previous | Next

Page 82
________________ अच्छी वस्तु इंगलैंड के सुप्रसिद्ध नाटककार बेनार्ड शॉ एक पार्टी में पहुँचे । वहाँ पर स्त्रियाँ एवं पुरुष दोनों उपस्थित थे । बेनार्ड शॉ ने स्त्रियों की मजाक उड़ाते हुए कहा - " वस्तुतः स्त्रियों में अच्छी चीज को पहचानने की अक्ल नहीं होती है । वे निकलती हैं - स्वर्ग की तलाश में पर नरक को लेकर ही लौटती हैं किन्तु पुरुषों का ध्यान हमेशा अच्छी वस्तु पर ही रहता है और उसे वे प्राप्त भी करते हैं । Jain Education International 书 अन्य उपस्थित महिलाएँ बेनार्ड शॉ की उक्ति के प्रति कुछ तीखा व्यंग्य कसना ही चाहती थीं कि शॉ की धर्मपत्नी ने मधुर स्वर में कहा - "प्रियतम ! आपकी बात का मैं पूर्ण समर्थन करती हूँ । एतदर्थ हो तुमने मुझे चुना है और मैंने तुम्हें ।" बेनार्ड शॉ पत्नी का प्रत्युत्तर सुनकर निरुत्तर हो गये । For Private & Personal Use Only बिन्दु में सिन्धु ६६ www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116