________________
जीवन और मृत्यु
लाओत्से के एक शिष्य की मृत्यु हो गई। वे उसके घर पर गये। सारा परिवार शोकातुर था । लाओत्से ने उनसे पूछा- "बताओ, यह मृत है या जीवित है ?" विचित्र प्रश्न सुनते ही सभी लोग चकित हो गये कि यह कैसा विचित्र प्रश्न है ? महान् दार्शनिक के सामने लाश पड़ी है फिर भी पूछते हैं कि जीवित है या मृत है। कुछ क्षणों तक सन्नाटा छाया रहा, फिर लोगों ने लाओत्से से कहा ---"कृपया आप ही बताइये?" ___लाओत्से ने कहा-"जो पहले मृत था, वह आज भी मृत है, जो पहले जीवित था, वह आज भी जीवित है। केवल दोनों का सम्बन्ध टूट गया है । जीवन की कोई मृत्यु नहीं होती और मृतक का कोई जीवन नहीं होता। ____ जीवन को जो नहीं जानते, वे मृत्यु को जीवन का अन्त कहते हैं । जन्म जीवन का प्रारम्भ नहीं है और मृत्यु जीवन का अन्त नहीं है । वह तो जन्म और मृत्यु के बाहर भी है और अन्दर भी है, वह जन्म के पहले भी है और पश्चात् भी है।"
बिन्दु में सिन्धु २१
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org