________________
गोल्डस्मिथ की गोलियाँ
महान् साहित्यकार ओलिवर गोल्डस्मिथ ने औषधिविज्ञान का गहरा अध्ययन किया था। ___ एक महिला जिसका पति अत्यन्त रुग्ण था, उसके पास डॉक्टर को देने के लिए फोस नहीं थी।
उसने गोल्डस्मिथ के सम्बन्ध में सुन रक्खा था कि वह दयालु चिकित्सक है। उस महिला ने एक पत्र उसको लिखा। __ पत्र मिलते ही गोल्डस्मिथ उसके घर पर पहुँचा । साधारण वार्तालाप के उपरान्त उसने कहा-अभी मैं अपने आदमी के साथ कुछ गोलियाँ भिजवा दूंगा जिससे तुम्हारे पति शोघ्र ही स्वस्थ हो जायेंगे।
उसने सन्देशवाहक के साथ एक बन्द डिब्बी भेजी। जब उस महिला ने उसे खोलकर देखा तो उसमें दस अफियाँ चमक रही थीं। पत्र में लिखा था "आवश्यकतानुसार एक का उपयोग करना, धैर्य रखना, निराश न होना, यदि आवश्यकता हो तो और भी मँगवा लेना, तुम पूर्ण स्वस्थ हो जाओगे।"
फिर रोगी ने डॉक्टर के मार्गदर्शन के अनुसार दवाई ली और वह पूर्ण स्वस्थ हो गया।
बिन्दु में सिन्धु २५
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
___www.jainelibrary.org