________________
कर्नल कदाफी
लिबलिस शहर के बड़े अस्पताल में एक लम्बा व्यक्ति चहल कदमी कर रहा था। वह प्रत्येक वस्तु का बड़ी गहराई से निरीक्षण कर रहा था । अपनी ओर एक डॉक्टर को आते हुए देखकर वह ठिठक गया। उसके सन्निकट आने पर उसने कहा-"डॉक्टर साहब, मेरे पिताजी रुग्णावस्था में हैं।" ____ डॉक्टर ने उकता कर कहा-"उसे तुम यहाँ पर ले आओ।"
उसने निवेदन करते हुए कहा-"वे तो अत्यधिक कमजोर है, उनको यहाँ लाना सम्भव नहीं है।"
डॉक्टर का जवाब था--"तो मेरा वहाँ पर जाना भी सम्भव नहीं है।"
५२
बिन्दु में सिन्धु
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org