________________
()
मैं श्रद्धेय डॉ० के० के० शर्मा जी को हार्दिक धन्यवाद देती हूं, जिन्होंने अपना बहुमूल्य समय देकर तथा सभी प्रकार से मेरा मार्गदर्शन व निर्देशन कर शोधकार्य पूरा करने में मेरी सहायता की।
मैं उन सभी मित्रों व संबंधियों के कार्यों व भावनाओं के प्रति अपना आभार जापित करती हूं जो प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप में लेशमात्र भी मेरे शोधकार्य से संबंधित रहे हैं।
अन्त में मैं श्री जे० पी० गुप्ता जी को धन्यवाद देती हूं जिन्होंने बहुत लगन व श्रम से इस शोध प्रबन्ध का टंकण किया है।
डॉ. अपर्णा शर्मा
I/४३-ए-२८, लाल बाग गो० ब० पन्त विश्वविद्यालय पन्तनगर (नैनीताल) २६३१४५