________________
में कीट भगाने के गुण विभिन्न शोधों द्वारा प्रमाणित हो चुके हैं। 6. संग्रहीत खाद्यानों में से कीड़ों को दूर भगाने की वैज्ञानिक विधियाँ हैं जिनके प्रयोग से हम अपना लक्ष्य अहिंसक रीति से पा सकते हैं। 10 7. प्रभावित पौधों से कीड़ों को पकड़ने की ऐसी वैज्ञानिक विधियाँ हैं जिनके द्वारा बिना कीड़ों को मारे उन्हें पकड़ा जा सकता है। इन विधियों के द्वारा कीड़ों को पकड़ कर अलग किया जा सकता है। 11 8. किसी भी जीव की जनसंख्या के नियंत्रण के लिये बंध्याकरण, एक क्रूरता रहित उपाय है। कीट बंध्याकरण के लिये भी वर्षों पूर्व एक वैज्ञानिक कार्यक्रम शुरू हुआ था उसे सफलीभूत करने पर कीड़ों का हानिरहित नियंत्रण संभव है। 12 9. मच्छरों. काकरोंचों, मक्खी आदि गंदगी की पैदाइश है। अगर घर, मुहल्ले में समुचित सफाई रहती है तो इनका उत्पात नहीं होगा। इसके अलावा मच्छरदानी के प्रयोग से भी मच्छरों से सरलतापूर्वक बचा जा सकता है। 10. कीट हत्या के क्रूर कृत्य को जानकर अगर अहिंसक अनुयायी कीटनाशकों का बहिष्कार कर दें तो भी कीट हत्या से बचाव संभव है।
इनके अलावा कीड़ों से बचाव के अन्य उपायों पर संगठित शोधकार्य करने से सामूहिक कीट हत्या तथा कीटनाशकों, दोनों कलंकों से छुटकारा मिल सकता है।
इस प्रकार कीट हत्या के कारणों, प्रभावों तथा बचाव के विस्तृत विवेचन से स्पष्ट हो जाता है कि अगर इस दिशा में अहिंसक शक्तियाँ विज्ञान के साथ मिलकर शोधपरक कार्य कर सकें तो स्वच्छ पर्यावरण, अहिंसक समृद्धि, प्राकृतिक संतुलन तथा जैविक सहिष्णुता सब कुछ पाया जा सकता है। आधार ग्रन्थ एवं पत्रिकाएँ। 1. Biology (XI & XII) 1995, N.C.E.R.T., New Delhi. 2. Invention Intelligence, N.R.D.C., New Delhi. 3. आविष्कार मासिक, N.R.D.C., New Delhi. 4. विज्ञान प्रगति, C.S.I.R.. New Delhi. 5. WWF Newsletter, New Delhi. संदर्भ स्थल - 1. Invention Intelligence, Jan-Feb. 2001, p. 6, The Cotton Corporation has been alfered
by biotechnology to incorporate Bt gene from the bacterium bacillus thuringiensis (Bt.)
Boll worms and other lepidopteran insects when teed on this toxic protein of cotton plant meet their end and pest population remains checked. Adoption for Bt toxin protien in pests can also evolve and if super resistant strain of pestsdevelops
then worse condition in agriculture will be repeated. 2. विज्ञान प्रगति, अक्टूबर - 99, पृ. 13, जिस क्षेत्र में कीटनाशकों का प्रयोग अधिक होता है वहाँ परागण
कराने वाले कीड़ों की कमी हो जाती है और फसल की उपज पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। 3. विज्ञान प्रगति, अक्टू. 99, पृ. 47, भारत में कीट पतंगों की 131 प्रजातियाँ संकटापन्न स्थिति में
जी रही हैं। 4. विज्ञान प्रगति, जून 99. 34
अर्हत् वचन, 14 (4), 2002
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org