Book Title: Arhat Vachan 2002 10
Author(s): Anupam Jain
Publisher: Kundkund Gyanpith Indore

View full book text
Previous | Next

Page 114
________________ विद्वत् महासंघ पुरस्कार - 2002 की घोषणा तीर्थंकर ऋषभदेव जैन विद्वत् महासंघ द्वारा 2000 में निम्नांकित 2 पुरस्कारों की स्थापना की गई थी। इन पुरस्कारों के अन्तर्गत रु. 11,000/- की नगद राशि, शाल, श्रीफल एवं प्रशस्ति से सम्मानित किया जाता है। वर्ष 2000 एवं 2001 में सम्मानित विद्वानों का विवरण निम्नवत् है - 1. स्व. चन्दारानी जैन, टिकैतनगर स्मृति विद्वत् महासंघ पुरस्कार 2000 श्रीमती सुमन जैन, सम्पादिका ऋषभ देशना, इन्दौर 2001 - डॉ. दयाचन्द जैन साहित्याचार्य, सागर · 2. सौ. रूपाबाई जैन, सनावद स्मृति विद्वत् महासंघ पुरस्कार 2000 डॉ. संजीव सराफ, पुस्तकालयाध्यक्ष, सागर प्रो. के. के. जैन, स. प्राध्यापक, राजनीति शास्त्र, बीना 2001 - पं. शिखरचन्द जैन, सागर पं. शीतलचन्द्र जैन, सागर पं. जयसेन जैन, सम्पादक सन्मति वाणी, इन्दौर - उक्त दोनों पुरस्कारों हेतु वर्ष 2002 के लिये क्रमश: ( 1 ) पं. लालचन्द जैन 'राकेश', पूर्व प्राचार्य गंजबासौदा तथा ( 2 ) श्री रमेश कासलीवाल, सम्पादक- वीर निकलंक, इन्दौर को चुना गया है। पुरस्कार समर्पण समारोह संभवतः कुण्डलपुर (नालंदा) में आयोजित किया जायेगा । कुन्दकुन्द ज्ञानपीठ परिवार की ओर से हार्दिक बधाई । 110 अहिंसा इन्टरनेशनल पुरस्कारों हेतु नाम आमंत्रित प्रतिवर्षानुसार अहिंसा इन्टरनेशनल द्वारा वर्ष 2002 के निम्न पुरस्कारों के लिये प्रस्ताव आमंत्रित 1. अहिंसा इन्टरनेशनल डिप्टीमल आदीश्वरलाल जैन साहित्य पुरस्कार (राशि 31,000 /-) जैन साहित्य के विद्वान को उनके समग्र साहित्य अथवा एक कृति की श्रेष्ठता के आधार पर लिखित पुस्तकों की सूची तथा 2 श्रेष्ठ पुस्तकें भेजें। 2. अहिंसा इन्टरनेशनल भगवानदास शोभालाल जैन शाकाहार पुरस्कार (राशि 21,000/- ) शाकाहार प्रसार के क्षेत्र में कार्य कर रहे कर्मठ कार्यकर्ता को उनके कार्य की श्रेष्ठता के आधार Jain Education International ■ डॉ. अनुपम जैन, महामंत्री पर। 3. अहिंसा इन्टरनेशनल रघुवीरसिंह जैन जीव रक्षा पुरस्कार ( राशि 21,000 /-) जीव रक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे कर्मठ कार्यकर्ता को उनके कार्य की श्रेष्ठता के आधार पर । 4. अहिंसा इन्टरनेशनल प्रेमचन्द जैन पत्रकारिता पुरस्कार ( राशि 21,000 /-) रचनात्मक जैन पत्रकारिता की श्रेष्ठता के आधार पर। नाम का सुझाव स्वयं लेखक / कार्यकर्ता / संस्था अथवा अन्य व्यक्ति द्वारा 31 जनवरी 2003 तक निम्न पते पर लेखक / कार्यकर्ता/पत्रकार के पूरे नाम व पते, जीवन परिचय, संबंधित क्षेत्र में कार्य विवरण सहित व पासपोर्ट आकार के 2 फोटो सहित आमंत्रित हैं। पुरस्कार नई दिल्ली में भव्य समारोह में भेंट किये जायेंगे। ■ प्रदीपकुमार जैन, सचिव 4687, उमराव गली, पहाड़ी धीरज, दिल्ली 110006 अर्हत् वचन 14 (4), 2002 For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122