________________
जैन मन्दिर बरगीनगर के पुनर्निर्माण हेतु रु. 23.80 लाख की राशि स्वीकृत
प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री दिग्विजयसिंहजी चेम्बर ऑफ कामर्स, ग्वालियर में ठहरे जैन मुनि पुलकसागरजी महाराज से भेंट करने हेतु प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं म.प्र. तिलहन संघ के अध्यक्ष श्री भगवानसिंह यादव के साथ गये और श्रीफल भेंटकर आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्यमंत्री ने 5 दिसम्बर से आहूत त्रय गजरथ महोत्सव में पूर्ण सहयोग और उसे सफल बनाने का संकल्प व्यक्त किया।
मुनिश्री पुलकसागरजी महाराज ने मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया कि लगभग 17 वर्ष पूर्व ग्राम भिडकी में बरगीनगर, जबलपुर स्थित 200 वर्ष पुराना दिगम्बर जैन मन्दिर रानी अवंतीबाई सागर परियोजना के कारण डूब में आ गया था। उक्त मन्दिर के ऐतिहासिक महत्व को दृष्टिगत रखते हुए शासन द्वारा मुआवजे के बदले में जैन मन्दिर का पुनर्निमाण करने हेतु राशि रुपये 23.80 लाख की
स्वीकृति का ठहराव वर्ष 1985 प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री दिग्विजयसिंहजी को आशीर्वाद देते हए 108 में किया था और 3 जुलाई पूज्य मुनिश्री पुलकसागरजी महाराज। समीप ही है म. प्र. शासन के पूर्व 1996 में उक्त मन्दिर के निर्माण
मंत्री तथा म. प्र. तिलहन संघ के अध्यक्ष श्री भगवानसिंह यादव हेतु राशि की स्वीकृति के आदेश दिये थे, परन्तु आज तक अनुदान राशि प्राप्त न होने से मन्दिर का निर्माण प्रारम्भ नहीं हो सका है। इस पर मुख्यमंत्रीजी ने पूज्य मुनिश्री को आश्वस्त किया कि वे इस संबंध में शीघ्र ही ठोस पहल करेंगे। प्राप्त सूचनानुसार उपमुख्यमंत्री एवं सिंचाई मंत्री श्री सुभाष यादव के सकारात्मक सहयोग से यह राशि जारी की जा चुकी है।
भगवान महावीर फाउण्डेशन द्वारा महावीर अवार्ड के नामों की घोषणा
भगवान महावीर फाउन्डेशन की महावीर अवार्ड चयन समिति की बैठक भूतपूर्व प्रमुख न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री वैकटचेलय्याजी की अध्यक्षता में बैंगलोर में सम्पन्न हुई। वीरायतन के आचार्य श्री चन्दनाजी, श्री डी. आर मेहता (भूतपूर्व अध्यक्ष - सेबी) व डॉ. बी. एम. हेगड़े (उपकुलपति - मनिपाल वि.वि.) भी इस बैठक में उपस्थित थे। फाउन्डेशन की ओर से न्यासी श्री एन. सुगालचन्द जैन, श्री जी. एन. दम्माणी, श्री पी. वी. कृष्णमूर्ति व श्री बी. उत्तमचन्द भंडारी उपस्थित थे। चयन समिति ने गहन विचार विमर्श के बाद (1) मरूधर महिला शिक्षण संस्थान, विद्यावाड़ी, किमेल, स्टेशन रानी जिला पाली (राजस्थान) तथा (2) विवेकानन्द राक मेमोरियल एवं विवेकानन्द केन्द्र, कन्याकुमारी (तमिलनाडु) का शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिये तथा (3) डॉ. एस. वी. आदीनारायणराव, डाइरेक्टर जनरल, प्रेमा हास्पिटल, 14 - 3 - 18, महाराणी पेटा, विशाखापट्नम (आंध्र प्रदेश) का सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिये महावीर अवार्ड हेतु चयन किया है।
महावीर अवार्ड में भगवान महावीर की मूर्ति, प्रशस्तिपत्र व पाँच लाख रुपये नगद देने का प्रावधान है। अवार्ड शीध्र दिया जायेगा।
अर्हत् वचन, 14 (4), 2002
109
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org