________________
अर्हत् वचन
कुन्दकुन्द ज्ञानपीठ, इन्दौर,
ब्रह्माण्ड आश्चर्यों से भरा पड़ा है। प्रतिदिन कोई न कोई आश्चर्य घटित होता रहता है। इनमें कई विस्मयकारी आश्चर्य हैं, जिनके बारे में खोज सतत् जारी हैं, परन्तु अभी भी कह नहीं सकते हैं कि वह क्या है? कैसे घटित हो जाता है ? कौन करता है ? क्या ब्रह्माण्ड में किसी अन्य शक्ति का अस्तित्व है? क्या किसी रिमोट पद्धति द्वारा कोई अन्य व्यक्ति अन्य ग्रह से पृथ्वी पर अपनी पहचान बताना चाहता है? ऐसे रहस्यमयी आश्चर्यों में से एक है 'क्राप सर्कल्स' फसलों पर बनाई जाने वाली आश्चर्यजनक आकृतियाँ । आइये देखें आखिर ये क्राप सर्कल्स हैं क्या ?
टिप्पणी-5
विस्मयकारी, रहस्यमयी क्राप सर्कल्स
० मन्मथ पाटनी *
•
पहले हम समझें कि क्राप सर्कल फसल चक्र नहीं हैं। इसका हिन्दी नामान्तरण होना बाकी है। इतनी आश्चर्यजनक घटना का नाम भी थोड़ा बड़ा और आश्चर्यकारी होना चाहिये। मुझे लग रहा है कि क्राप सर्कल इस घटना के लिये बहुत छोटा नाम है, संकीर्ण नाम है संध्या समय पूरा क्षेत्र पूरा खेत पूरा गेहूँ का खेत शांत दिखाई दे रहा है। कहीं कोई हलचल नहीं। सबेरे सबेरे, सुबह की सूर्य किरण के साथ पुनः खेत का अवलोकन करने पर - अरे यह क्या हुआ? पूरे खेत के एक बड़े हिस्से में कुछ पौधे आधे झुके आश्चर्य! हुए, कुछ पूरे झुके हुए, कुछ बायीं ओर झुके हुए कुछ दायीं ओर झुके हुए ऊपर से हेलीकाप्टर से देखने पर आँखें खुली की खुली रह गई। यह क्या? रेखा गणित की कोई आकृति दिखाई दे रही है। पूरी आकृति गोल चक्करों से यह है क्राप सर्कल्स ।
विल्ट सायर (यू.के.) क्राप सर्कल स्टडी ग्रुप के अनुसार इस बात में शंका की कोई गुंजाईश नहीं रह गई है कि क्राप सर्कल्स सही में बनते हैं। अब उन्हें पृथ्वी पर देखा जा सकता है, नापा जा सकता है, उसका सेम्पल लिया जा सकता है। एक बार जमीन पर खेत में फसल पर आकृति बनने के बाद कई सप्ताह तक फसल पर यह आकृति बनी रहती है, जब तक कि किसान अपनी यह फसल काट नहीं लेता है। इस तरह इसका अध्ययन करने का पूरा मौका व समय मिल जाता है।
पिछले बीस वर्षों में पूरी दुनिया से प्राप्त खबरों से हजारों की संख्या में इस तरह क्राप सर्कल्स बनने को रिकार्ड किया गया है। वैज्ञानिक कार्य प्रगति पर है और अनुसंधान बताते है कि जिन स्थान पर क्राप सर्कल्स बनते हैं, वहाँ की जमीन अन्य स्थान की जमीन से अलग गुण धर्म युक्त हो जाती है और पौधे भी अपना अलग रंग दिखाते हैं। और तो और, इस स्थान पर उसके ऊपर इलेक्ट्रानिक यंत्र जैसे विडियो कैमरा, विडियो रिकाईस, अन्य साउन्ड इक्वीपमेन्ट्स कम्पास इत्यादि अपना काम सही ढंग से करने के बजाय कुछ अलग / गलत ढंग से करने लगते हैं।
अर्हत् वचन, 14 (4) 2002
यह तो निर्मित ।
प्रति वर्ष 200 से 250 इस तरह के फार्मेशन्स रिपोर्ट किये जा रहें हैं। दुनिया के अन्य हिस्सों के बजाय इंग्लैण्ड में अधिक दिखाई दिये हैं। विल्ट सायर, उसके आसपास का क्षेत्र, पुराने स्थान एवीवरी के पत्थर वाले मन्दिर व उसके आसपास का क्षेत्र ज्यादा सक्रिय व ज्यादा तीव्र है।
क्राप सर्कल्स रेखागणितीय आकार में फसलों पर दूसरी वनस्पति पर और कभी कभी
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
95
www.jainelibrary.org