________________
समान ही है, अन्तर केवल इतना है कि इसमें जोड़ने के स्थान पर घटाना पड़ता है।
5. भाग-भाग जाति - अर्थात निम्न स्वरूप की भिन्ने -
भाग के परिकर्म को प्रदर्शित करने का कोई चिन्ह न होने के कारण, इन भिन्नों को भी भागानुबन्ध जाति की भिन्नों की भाँति ही लिखते थे
यथा
अथवा
भाग इत्यादि क्रियाओं का ज्ञान प्रश्न से विदित किया जाता था ; उदाहरणत: 1 - को षड्भागभाग द्वारा सूचित करते थे। जिसका अर्थ है, 'एक भाग का छठवाँ भाग' अर्थात् - द्वारा विभाजित।'
यह जाति सभी गणितज्ञों ने नहीं दी है। आचार्य श्रीधर और आचार्य महावीर तथा कुछ अन्य गणितज्ञों ने यह जाति दी है। 6. भागमातृ जाति - अर्थात् उपर्युक्त स्वरूपों के मिश्रण से उत्पन्न भिन्ने -
महावीर ने लिखा है कि ऐसी भिन्नें 26 प्रकार की हो सकती हैं। श्रीधर ने इस जाति के अन्तर्गत निम्नलिखित उदाहरण दिया है -
'आधा, चौथाई का चौथाई, त्रिभागभाग, अपने आधे से युक्त आधा और अपने आधे से रहित तृतीयांश को जोड़ने पर क्या धन होगा?'
1
1- (क) + (1-)- (-) - (6-3-का)
-का-
1
+
1 1
. -
-
+
1 -+--का
3 3 प्राचीन भारतीय पद्धति के अनुसार यह इस प्रकार लिखा जाता था -
-+-का12 2 2
भारतीय संकेत का अवगुण स्पष्ट है; क्योंकि
को-+और
-
44
-
| को 1 - भी पढ़ सकते हैं। अतएव संकेत का यथार्थ अर्थ प्रश्न के संदर्भ से - ही जाना जा सकता है।
अर्हत् वचन, 14 (2 - 3), 2002
|
24
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org