Book Title: Anandrushi Abhinandan Granth
Author(s): Vijaymuni Shastri, Devendramuni
Publisher: Maharashtra Sthanakwasi Jain Sangh Puna
View full book text
________________
शुभकामना
राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली-४
पत्रावली सं ८-एम ७४
३० दिसम्बर, १९७४
प्रिय महोदय
२४ दिसम्बर १९७४ के आपके पत्र से राष्ट्रपति जी को यह जानकर प्रसन्नता हुई कि आचार्य श्री आनन्द ऋषि जी के सार्वजनिक अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। समारोह की सफलता के लिये वे अपनी शुभ कामनाएँ भेजते हैं ।
भवदीय
-खेमराज गुप्त भारत के राष्ट्रपति का उप-सचिव,
उपराष्ट्रपति, भारत
नई दिल्ली
दिसम्बर २७, १९७४
प्रिय महोदय
आपका दिनांक २४, १६७४ का पत्र प्राप्त हुआ, धन्यवाद । __ मुझे यह जानकर प्रसन्नता हुई कि आप आचार्य श्री आनन्द ऋषि का सार्वजनिक अभिनन्दन आगामी दिनांक १३ फरवरी, १९७५ को पूना में करने जा रहे हैं और इस अवसर पर उन्हें एक अभिनन्दन ग्रंथ भी भेंट किया जायेगा। मैं अभिनन्दन समारोह तथा ग्रंथ की सफलता के लिये अपनी हार्दिक शुभ कामनायें भेजता हूं।
आपका, -वा० दा० जत्ती [उपराष्ट्रपति भारत]
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org