________________
३५ हंस छोड़ चले शुष्क सरोवर धर्मप्रेमी बन्धुओ!
___ गौतम कुलक पर प्रवचन शृंखला में आज मैं एक ऐसे जीवन की झांकी कराना चाहता हूँ, जो अत्यन्त निष्ठुर, निर्दयतापूर्ण, असहानुभूतियुक्त है, वह है स्वार्थीजीवन । गौतमकुलक का यह उन्तीसवाँ जीवनसूत्र है । वह इस प्रकार है
___ "चयंति सुक्काणि सराणि हंसा" 'सूखे हुए सरोवरों को हंस छोड़ देते हैं।'
स्वार्थी मनोवृत्ति का रूपक यह जीवनसूत्र स्वार्थी मनोवृत्ति का रूपक है। इस रूपक के द्वारा यह अभिव्यक्त किया गया है कि जिस सरोवर पर हंस रहता था, जिस सरोवर का उसने पानी पिया था, जिसके कमलों का आस्वादन किया था, उस उपकारी सरोवर के सूखते ही वह हंस वहाँ एक दिन भी नहीं रुकता, वह उसी दिन वहाँ से उड़कर अन्यत्र चला जाता है, जहाँ उसे ये चीजें सेवन करने को मिलती हैं । उस सरोवर के सूख जाने पर भी वह स्वार्थो हंस उस उपकारी सरोवर को छोड़कर तीसरे सरोवर के पास चला जाता है।
हंस के उदाहरण द्वारा बताया है कि इसी प्रकार स्वार्थी व्यक्ति भी जब तक अपने उपकारी मनुष्य से खाने-पीने आदि को मिलता रहता है, या जब तक वह धन-धान्य आदि से परिपूर्ण रहता है, तब तक उसके पास रहता है और लेता रहता है, परन्तु जब वह उपकारी व्यक्ति धन-धान्य से खाली हो जाता है, उसकी स्थिति निर्धन हो जाती है, वह दूसरे को कुछ दे नहीं सकता, स्वयं कंगाल हो जाता है, तब वह स्वार्थी मनुष्य भी उस उपकारी को कोई न कोई बहाना बनाकर छोड़कर चल देता है, वह उसे अब फूटी आँखों नहीं सुहाता, वह स्वार्थी अपने उस उपकारी की उपेक्षा कर देता है, और अन्यत्र चला जाता है । वहाँ भी उसकी मनोवृत्ति यही रहती है कि यह मुझे देता ही रहे, मैं इससे लेता ही रहूँ। जब उसकी आर्थिक स्थिति भी खराब हो जाती है तो वह किसी तीसरे व्यक्ति के पास जा पहुँचता है।
राजस्थान में एक कहावत है-काम सर्या दुःख वीसर्या, वैरी हग्या वैद । इसका तात्पर्य यह है कि अपना काम निकलते ही रोगी अपने अतीत के दुःख और
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org