Book Title: Agam 05 Ang 05 Bhagvati Vyakhya Prajnapati Sutra Part 02 Stahanakvasi
Author(s): Madhukarmuni
Publisher: Agam Prakashan Samiti
View full book text
________________
४५२
होता है, या पुरुष नपुंसक (कृत्रिम नपुंसक - ) वेदी होता है ?
[ २३-२ उ.] गौतम ! वह स्त्रीवेदी नहीं होता, पुरुषवेदी होता है, नपुसंकवेदी नहीं होता, किन्तु पुरुषनपुंसकवेदी होता है ।
२४ [ १ ] से णं भंते ! किं सकसाई होज्जा, अकसाई होज्जा ?
गोया ! सकसाई होज्जा, नो अकसाई होज्जा ।
व्याख्याप्रज्ञप्तिसूत्र
[२४ - १ प्र.] भगवन् ! क्या वह ( अवधिज्ञानी) सकषायी होता है, अथवा अकषायी होता है ?
[२४ - १ उ.] गौतम ! वह सकषायी होता है, अकषायी नहीं होता।
[ २ ] जइ सकसाई होज्जा, से णं भंते ! कतिसु कसाएसु होज्जा ?
गोयमा ! चउसु संजलणकोह- माण- माया-लोभेसु होज्जा ।
[ २४-२ प्र.] भगवन् ! यदि वह सकषायी होता है, तो वह कितने कषायों वाला होता है ? [२४-२ उ.] गौतम ! वह संज्वलन क्रोध, मान, माया और लोभ, इन चार कषायों से युक्त होता है। २५. [ १ ] तस्स णं भंते ! केवतिया अज्झवसाणा पण्णत्ता ?
गोयमा ! असंखेज्जा अज्झवसाणा पण्णत्ता ।
[२५-१ प्र.] भगवन् ! उसके कितने अध्यवसाय कहे हैं ?
[२५- १ उ.] गौतम ! उसके असंख्यात अध्यवसाय कहे हैं।
[२] ते णं भंते! किं पसत्था अप्पसत्था ?
गोयमा ! पसत्था,
नो अप्पसत्था ।
[ २५ - २ प्र.] भगवन् ! उसके वे अध्यवसाय प्रशस्त होते हैं या अप्रशस्त होते हैं ?
[२५-२ उ.] गौतम ! वे प्रशस्त होते हैं, अप्रशस्त नहीं होते हैं ।
विवेचन — अवधिज्ञानी के सम्बन्ध में प्रश्न ये प्रश्न जो लेश्या, ज्ञान, योग, उपयोग आदि के सम्बन्ध में किये गए हैं, वे उसके सम्बन्ध में किये गए हैं जो पहले विभंगज्ञानी था, किन्तु पूर्वोक्त प्रक्रियापूर्वक शुद्ध अध्यवसाय एवं शुद्ध परिणाम के कारण सम्यक्त्व प्राप्त करके अवधिज्ञानी हुआ और श्रमणधर्म में दीक्षित होकर चारित्र ग्रहण कर चुका है।
'तिसु विसुद्धलेसासु होज्जा' – प्रशस्त भावलेश्या होने पर ही सम्यक्त्वादि प्राप्त होते हैं, अप्रशस्त लेश्याओं में नहीं। इसी का संकेत करने लिए 'तिसु विसुद्ध लेसासु' (तेजो पद्म शुक्ल लेश्या) पद दिया है।
१. भगवती. अ. वृत्ति, पत्र ४३५